Uttrakhand : ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर कंडेक्टर होंगे सम्मानित

19
Uttrakhand News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:15 PM
bookmark
Uttrakhand News : देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड सरकार रुड़की के पास सड़क दुर्घटना के दौरान क्रिकेटर ऋषभ पंत को बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बस के चालक और परिचालक को सम्मानित करेगी।

Uttrakhand News

धामी ने यहां एक छात्रावास के उद्घाटन के मौके पर कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर क्रिकेटर की जान बचाकर हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक ने दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 26 जनवरी को उन्हें सम्मानित करेगी। पंत शुक्रवार की सुबह दिल्ली से रुड़की जाते हुए अपनी मर्सिडीज कार पर नियंत्रण खो बैठे थे जिससे यह डिवाइडर से टकरा गई थी। उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के समय घटनास्थल के पास मौजूद बस चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत ने पंत को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

National : भारतीय कैदियों को रिहा करे पाकिस्तान : भारत

Ajab Gajab : यहां सांडों की जमकर हो रही सेवा, जानिए क्यों

Tripura : चुनाव आयोग त्रिपुरा में चलाएगा मिशन 929, जानें क्या है ये मिशन

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ankita Murder Case : सीबीआई जांच की मांग को पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया धरना

11 23
Ankita Murder Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:42 PM
bookmark

Ankita Murder Case : देहरादून। कांग्रेस नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग को लेकर यहां धरना दिया।

Ankita Murder Case

रावत ने एक रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता की हत्या के मामले में जारी विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच को लेकर असंतोष जताया और आरोप लगाया कि रिजॉर्ट में आए उस अति महत्वपूर्ण व्यक्ति (वीआईपी) को संरक्षण दिया जा रहा है, जिसे ‘अतिरिक्त सेवाएं’ देने का दबाव अंकिता पर बनाया गया था।

उन्होंने कहा कि हमारा धरना अंकिता और उत्तराखंड की उन सभी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए है, जिनका बलात्कार किया गया और हत्या की गई। वीआईपी का नाम अभी तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया है?

धरना यहां गांधी पार्क में सोमवार को शुरू हुआ और मंगलवार दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ। अंकिता भंडारी ऋषिकेश के पास पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर इलाके में वनंतरा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों की मिलीभगत से इस साल सितंबर में उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी थी क्योंकि उसने एक वीआईपी को ‘अतिरिक्त सेवा’ प्रदान करने से इनकार कर दिया था।

बहरहाल, सत्तारूढ़ भाजपा ने रावत के धरने को मीडिया का ध्यान खींचने के लिए राजनीतिक पैंतरा करार दिया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उन्हें 2017 से राज्य में सभी जगह चुनावों में हार मिली है और सुर्खियों में रहने के लिए यह उनका एक और पैंतरा है। भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि उनका धरना राजनीतिक नाटक है। यह हरीश रावत की अपनी पहचान को बचाने की लड़ाई है।

उन्होंने कहा कि एसआईटी की जांच में कोई खामी नहीं है और उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने भी मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है, इसलिए एसआईटी की जांच पर संदेह नहीं किया जा सकता।

Mission Ganga : एनएमसीजी ने 2700 करोड़ रूपये की 12 परियोजनाओं को मंजूरी दी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttrakhand के CM ने गुरु गोबिंद सिंह के शहीद साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की

33 12
Uttrakhand
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Dec 2022 11:55 PM
bookmark

Uttrakhand : देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सिखों के 10वें गुरु, गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे महान बलिदानों ने ही भारत की आजादी की ‘नींव’ रखी।

Uttrakhand

सिखों के 10वें गुरु के साहिबजादों के शहादत दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता स्थित गुरु नानक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों (बेटों)- बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह- को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को ऐसे महान बलिदानों की कहानी सुनाएं जिन्होंने भारत की आजादी की नींव रखी।

धामी ने इस मौके पर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ-साथ गुरु नानक अकादमी परिसर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

शहीद उधमसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहादुर शहीद उधम सिंह ने लंदन में जनरल डायर की हत्या कर जालियांवाला बाग में निर्दोष भारतीयों के नरसंहार का बदला लिया।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इससे पहले धामी ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब जाकर मत्था टेका और राज्य की खुशी, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की।

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह ने भी यहां राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Kanpur : बुरे फंसे सपा विधायक इरफान सोलंकी, 3 नये मामले दर्ज

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।