Monday, 2 December 2024

World Richest Beggar : 1BHK डुप्लेक्स में आशियाना और कान्वेंट स्कूल की पढ़ाई अफोर्ड करने वाला भिखारी

By : Anuradha Audichya, 7 July, Mumbai (World Richest Beggar) : ज़ब भी हम रोड पर चलते किसी भिखारी को…

World Richest Beggar : 1BHK डुप्लेक्स में आशियाना और कान्वेंट स्कूल की पढ़ाई अफोर्ड करने वाला भिखारी

By : Anuradha Audichya, 7 July, Mumbai

(World Richest Beggar) : ज़ब भी हम रोड पर चलते किसी भिखारी को देखते हैं या उसकी लाइफ के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग़ में सबसे पहली इमेज उसके फटे – पुराने कपड़ों की और खाने व पैसे की समस्या की आती है। लेकिन आज जिस भिखारी के बारे में आप जानने वाले हैं, वो किसी रईस व्यापारी से कम नहीं है।

World Richest Beggar

हम बात कर रहें हैं Mumbai में रहने वाले और Mumbai की ही सड़कों पर ही भीख माँगने वाले दुनिया के सबसे अमीर भिखारी भरत जैन के बारे में। Mumbai जैसे फ़ास्ट शहर की सड़कों पर भीख मांगने वाले Bharat Jain इस समय 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। उनके रोजमर्रा के जीवन और सड़कों पर भीख मांगने वाली गतिविधि में कोई मेल भी नहीं दिखता है।

कमाई इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे होश…

भरत जैन दुनिया के कोई आम भिखारी नहीं हैं। हर महीने वे 60 हजार से लेकर 75 हजार के बीच में अपनी कमाई करते हैं और रोड पर भीख मांगते समय उन्हें 2000-2500 कमाने में मात्र 10 घण्टे का समय लगता है। इसके अलावा उनकी mumbai के ही ठाणे में दो दुकानें हैं। इनसे प्रति महीना 30 हजार रुपये किराया आता है। इसके अलावा उनके पास 1.2 करोड़ का एक फ्लैट है जो mumbai में ही स्थित है जिनमें दो बैडरूम और तमाम तरह की सुविधाएँ मौजूद हैं।

Mumbai News

 

कितना बड़ा है परिवार?

भरत जैन के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, एक भाई और उनके पिता हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने भरत खुद तो ज्यादा नहीं पढ़ सके लेकिन उनके बच्चे आज mumbai के ही एक कान्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं। उनका फ्लैट परेल के पॉश इलाके में हैं और भरत खुद शिवाजी टर्मिनस के आस पास की जगहों पर आपको भीख मांगते हुए दिख सकते हैं।

 

आखिर क्यों मांग रहें हैं अबतक भीख?

इतनी अधिक संपत्ति और अच्छी जिंदगी होने बाद भी सड़कों पर भीख मांगना सभी को सुनने में अटपटा भी लग रहा है। मगर ज़ब इस बारे में उनके परिवार से बात की गयी और पूछा गया कि वे अब तक भीख क्यों मांग रहें हैं? इस पर भरत जैन के परिवार ने बताया कि वे उन्हें कई बार मना कर चुके हैं लेकिन भीख मांगना अब भरत जैन का पेशा बन चुका है।

Mumbai News: वो लड़की जो झुग्गियों से निकली और बन गई ब्यूटी ब्रांड का चेहरा,लाखो में करती है कमाई

#mumbai #beggar #richestbeggar #mumbainews #chetnamanch #news #mumbainews

Related Post