Saturday, 4 May 2024

Mumbai News: वो लड़की जो झुग्गियों से निकली और बन गई ब्यूटी ब्रांड का चेहरा,लाखो में करती है कमाई

  Mumbai News:  जो लोग ये समझते हैं हम तो गरीब हैं हम बड़े सपने नहीं देख सकते उन्हे मुंबई…

Mumbai News: वो लड़की जो झुग्गियों से निकली और बन गई ब्यूटी ब्रांड का चेहरा,लाखो में करती है कमाई

 

Mumbai News:  जो लोग ये समझते हैं हम तो गरीब हैं हम बड़े सपने नहीं देख सकते उन्हे मुंबई की स्लम बस्ती में रहने वाली मलीशा खरवा की कहानी जरूर सुननी चाहिए जो अपनी मेहनत और हौसले के दम पर Glamour world में अपना नाम बना चुकी है और लाखो में कमाती भी है । लेकिन ये सब रातो रात नहीं हुआ मलीशा ने इसे पाने के लिए  कई साल मेहनत की ।  मलीशा जो मुंबई की एक स्लम बस्ती में रहती थी , अपनी हिम्मत , होंसले और  मेहनत के दम पर वह  दुनिया के एक बड़े ब्यूटी ब्रांड का चेहरा बन गई है । आइए आपको बताते हैं  मलीशा की सक्सेस  स्टोरी ।

  “झुग्गी से निकली राजकुमारी”लाखो में करती है कमाई

Slum princess कही जाने वाली 14 साल की मलीशा इन दिनों सोशल मीडिया में  चर्चा में हैं। हाल ही में एक जान माने लक्ज़री ब्यूटी ब्रांड Forest Essentials ने मलीशा खरवा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। मलीशा मुंबई की एक झुग्गी झोपड़ी में रहती हैं और उन्होंने अपना सफर चाइल्ड मॉडल के तौर पे शुरू किया था । कमाल की बात है कि एक स्लम में रहने वाली मलीशा एक चर्चित मॉडल व ब्रांड एम्बेसडर बनी और इनकी बैकस्टोरी बेहद ही दिलचस्प है। मलीशा के इंस्टाग्राम पर 3 लाख 26 हज़ार फॉलोवर्स हैं और मलीशा हर पोस्ट पर अपना पर्सनल हैशटैग #princessfromtheslum जरूर लगाती हैं जिसका मतलब है जुग्गी से निकली राजकुमारी।

Mumbai News:  मलीशा के इंस्टाग्राम पर 3 लाख 26 हज़ार फॉलोवर्स हैं 

Mumbai News: मलीशा का मॉडलिंग करियर तब शुरू हुआ जब 2020 में हॉलीवुड एक्टर Robert Hoffman ने उन्हें स्पॉट किया। मालिश ने बताया कि रॉबर्ट ने उनके कुछ परिवार वालों को अपनी म्यूजिक वीडियो के लिए कास्ट किया था तब मलीशा ने उन्हें अपने मॉडलिंग के सपने के बारे में बताया और उसी समय रॉबर्ट ने उनकी सहायता करने कि ठानी और मलीशा कि मदद के लिए उन्होंने एक क्राउडफंडिंग अकाउंट बनाया साथ ही रॉबर्ट ने मलीशा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया था जिस पर मलीशा ने अपने फोटोशूट कि कई फोटोज पोस्ट की । वे कई बार मैगज़ीन के कवर पर आ चुकी हैं, इसके अलावा मलीशा एक शार्ट फिल्म लव योर फेयरी टेल में भी नज़र आई हैं।

Mumbai News: क्राउडफंडिंग से जुटाये 20 हजार डॉलर

मलीशा कहती हैं कि उन्हें अपना ये घर पसंद है जो चीज़ उन्हें नहीं पसंद है वो ये है कि कई बार उनके और उनके भाई के पास पर्याप्त भोजन नहीं होता है और पानी मिलना भी मुश्किल हो जाता है। वो कहती हैं की बारिश में हम लोगों का सोना मुश्किल हो जाता है क्योंकि  हमारे पास छत नहीं है। मॉडलिंग के साथ ही वे अपनी शिक्षा भी पूरी कर रही हैं और इंग्लिश उनका पसंदीदा विषय है। वो अब एक पक्का घर, अच्छा खाना और अच्छी शिक्षा के लिए पैसे जोड़ना चाहती हैं।

ब्यूटी ब्रांड Forest Essentials ने बनाया  ब्रांड एम्बेसडर

Mumbai News
Mumbai News

 

Mumbai News: मलीशा एक शार्ट फिल्म लव योर फेयरी टेल में भी नज़र आई

मलीशा ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए क्राउडफंडिंग के जरिए 20 हजार डॉलर (लगभग 16.5 लाख रुपये) इकट्ठा करने की कोशिश की ढाई साल में ही उन्होंने 14 हजार डॉलर (लगभग 11.7 लाख रुपये) जुटा भी लिए । मलीशा ने कहा किForest Essentials का कैम्पेन उनका आज तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।
किस्मत कब करवट बदल ले इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता, आज मलीशा लक्ज़री ब्रांड Forest Essentials की ब्रांड अम्बेसडर हैं और कुछ और ऑफर भी उनके पास हैं ।

Rekha on Television: स्टार प्लस के इस पॉपुलर शो से रेखा करेंगी टेलीविजन पर वापसी

Related Post