Asian Games 2023: इस साल एशियाई खेलों (Asian Games) का आयोजन चीन (China) में होना है। इन खेलों की शुरुआत 23 सितंबर से हो रही है और यह 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ शहर में खेले जाएंगे। इस बार इन खेलों में क्रिकेट (Cricket) को भी शामिल किया गया है। इन एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का दोनों वर्गों (पुरुष टीम और महिला टीम) में ऐलान कर दिया गया है।
जहाँ महिला टीम में अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, तो वहीं दूसरी ओर पुरुष टीम में बिजी शेड्यूल होने के कारण युवाओं को मौका दिया गया है। हैरानी की बात टीम में अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का न होना है।
ऐसी है भारतीय पुरुष टीम
इन खेलों के लिए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम का कप्तान बनाया गया है। 15 सदस्यीय इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। इनमें अधिकांश को आईपीएल (IPL) में किए गए उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम दिया गया है। इन खेलों के लिए टीम इंडिया (Team India) में इतने सारे युवाओं को मौका सीनियर खिलाड़ियों के एशिया कप (Asia Cup) और विश्व कप (World Cup) में व्यस्त होने के कारण दिया गया है।
इस टीम में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह और तिलक वर्मा जैसे युवा और अनुभवहीन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। तो वहीं राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। लेकिन पूर्व कप्तान शिखर धवन को नजरंदाज कर दिया गया है।
19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष टीम:
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) और शिवम दुबे।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन।
महिला टीम कुछ इस तरह है
महिलाओं की टीम में सभी सीनियर खिलाड़ियों को जगह दी गई है। कुछ सीनियर खिलाड़ियों को उनकी खराब फॉर्म के कारण इस टीम में जगह नहीं दी गई है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाली कनिका आहूजा को टीम में जगह दी गई है, तो वहीं साइका इशाक को बतौर रिजर्व प्लेयर चुना गया है। सीनियर खिलाड़ी हरलीन देओल, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया है।
19वें एशियाई खेलों के लिए महिला टीम –
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और अनुषा बारेड्डी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक और पूजा वस्त्राकर।
#asiangames #ruturajgaikwad #teamindia #cricket #shikhardhawan #asiacup #worldcup #china #ipl