Monday, 9 December 2024

‘काश तुम अदरक होते कसम से जी भरके कूटती’, फिर जो हुआ हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

Viral Chutkule : जैसे हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी हवा, अच्छा खानपान बेहद जरूरी है, ठीक वैसे…

‘काश तुम अदरक होते कसम से जी भरके कूटती’, फिर जो हुआ हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

Viral Chutkule : जैसे हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी हवा, अच्छा खानपान बेहद जरूरी है, ठीक वैसे ही स्वस्थ रहने के लिए खुलकर हंसना भी सबसे मायने रखता है। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे चुनिंदा चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की? चलिए खोलते है खुलकर हंसने का पिटारा।

1. पप्पू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते है?

चप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो

गप्पू- मुझे पता है मैं बताता हूं

गप्पू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर ध्यान दे सकें

 

2. पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा- काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती…
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से जी भर के कूटती…!!!
पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश!

 

3. हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।

 

4. बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो। बीवी बेहोश।

 

5. मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर…
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे, इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है।
जज बेहोश…कितनी सजा दें।

गंदे नाले में दो बंदों ने एक-दूसरे की कर डाली सुताई, तीसरे युवक की एंट्री होते ही…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post