Friday, 6 December 2024

आज के मजेदार Jokes सुनकर हंसते-हंसते पकड़ लेंगे पेट, सबसे मजेदार है पिता-बेटे वाली

Viral Chutkule : आजकल की दौड़ भाग भरी जिन्दगी में लोग हंसना भूल ही गए हैं। ऐसे में अधिकतर लोग…

आज के मजेदार Jokes सुनकर हंसते-हंसते पकड़ लेंगे पेट, सबसे मजेदार है पिता-बेटे वाली

Viral Chutkule : आजकल की दौड़ भाग भरी जिन्दगी में लोग हंसना भूल ही गए हैं। ऐसे में अधिकतर लोग आए दिन स्ट्रेस का सामना करते हैं। स्ट्रेस से भरे दिमाग को खुश रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है खुश रहना, क्योंकि हंसना और मुस्कुराना ही परेशानियों को टाटा-टाटा, बाय-बाय कहने का एकमात्र सहारा है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप भी ठहाके लगा-लगाकर हंसगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने का सिलसिला…

1. टीचर- बिजली कहां से आती है?
पप्पू- सर, मामाजी के यहां से!
टीचर- वो कैसे?
पप्पू- जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी।

2. एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आंख खुल गई।
पति- पगला गई हो क्या? सुबह सुबह मेकअप…
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है।

3. गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए।
ब्वॉयफ्रेंड- चल पगली कुछ भी हो मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा।
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं।

4. बाप बेटे से- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो…
तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो।
बेटा- सुन भाई वो पड़ोस वाले शर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे न।
फिर क्या चप्पल टूटने तक जमकर कुटाई हुई।

5. पति- मैच वाला चैनल लगाओ।
पत्नी- नहीं लगाउंगी।
पति- देख लूंगा।
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो।

‘काश तुम अदरक होते कसम से जी भरके कूटती’, फिर जो हुआ हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post