Manipur Video : मणिपुर में हिंसा के बीच हैवानियत की घटना का वीडियो सामने आने के बाद जहां पूरा देश शर्मशार है। वहीं मणिपुर में तनाव बना हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद संसद के मानसून सत्र में भी विपक्ष केन्द्र सरकार पर हमलावर है। इस बीच, आज नाराज भीड़ ने हैवानियत के मुख्य आरोपी का घर जला दिया है। घटना चेकमाई इलाके की है। घटना के सामने आने के बाद मणिपुर पुलिस ने 4 और लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मणिपुर पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा बल की 12 टीमें इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
Manipur Video मुख्य आरोपी का घर जलाया
बता दें कि मणिपुर के कांगपोकपी जिले के एक गांव में कुकी-जोमी समुदाय की दो महिलाओं से दरिंदगी का एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था। ये घटना 4 मई की बताई गई है। इस मामले में पीडि़त परिवार की तरफ से 18 मई को शिकायत की गई थी और पुलिस ने 21 मई को एफआईआर दर्ज कर ली थी। लेकिन, आरोपियों की गिरफ्तारी ढाई महीने बाद भी नहीं की गई थी। दो दिन पहले मामला सामने आया और देशभर में नाराजगी बढ़ी तो मणिपुर पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुकी समुदाय ने चुराचांदपुर में विरोध मार्च निकाला
मणिपुर पुलिस ने दावा किया है कि उसने घटना के मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी हेरोदास सिंह को भी अरेस्ट कर लिया है। थोउबाल जिले से पहली गिरफ्तारी हुई थी। मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने वायरल वीडियो पर बयान दिया है। उन्होंने कहा- मैंने डीजीपी को अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और कड़ी सजा दिलाए जाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। डीजीपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। जिस थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई, वहां के पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद यानी गुरुवार को कुकी समुदाय ने चुराचांदपुर में विरोध मार्च निकाला। वहीं, गुस्साएं उपद्रवियों ने शुक्रवार को मणिपुर के मुख्य आरोपी के घर में आग लगा दी। ये घटना चेकमाई इलाके में हुई है। भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद इसका Manipur Video भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास है।Manipur Video