Saturday, 16 November 2024

Greater Noida News: ठगी के मामले में कुख्यात भसीन बिल्डर के मालिकों के विरूद्ध दो और मामले दर्ज, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर

Greater Noida News:  सैकड़ों निवेशकों से ठगी करने वाले चर्चित कारोबारी भसीन बिल्डर के विरूद्ध ठगी के दो और मामले…

Greater Noida News: ठगी के मामले में कुख्यात भसीन बिल्डर के मालिकों के विरूद्ध दो और मामले दर्ज, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर

Greater Noida News:  सैकड़ों निवेशकों से ठगी करने वाले चर्चित कारोबारी भसीन बिल्डर के विरूद्ध ठगी के दो और मामले दर्ज हुए हैं। पूर्व की भांति इस बार भी दोनों FIR कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई हैं। दोनों ही FIR ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने में दर्ज कराई गई हैं। थाने के SHO का कहना है कि एफआईआर दर्ज करके दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी गयी है।

Greater Noida News 45 लाख रूपए ठगे

ग्रेटर नोएडा की एनआरआई सिटी में रहने वाले राजवीर सिंह ने बीटा-2 थाने में FIR दर्ज कराई है। यह FIR कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई है। FIR  में राजवीर ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा में स्थित वेनिस मॉल में वर्ष-2012 में एक दुकान बुक कराई थी। बुकिंग के एवज में 45 लाख रूपए भसीन इंफोटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सत्येन्द्र सिंह भसीन को दिए थे। उनसे वायदा किया गया था कि वर्ष-2015 तक दुकान का कब्जा दे दिया जाएगा। उन्हें आज तक दुकान का कब्जा नहीं दिया गया है। एफआईआर में भसीन बिल्डर्स के मालिक सत्येन्द्र सिंह भसीन उनके प्रबंधक हरप्रीत सिंह एवं रमेश शर्मा को नामित किया गया है। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 के SHO विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर धारा-420 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

महिला से ठगे डेढ़ करोड़ रूपए

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में ही भसीन बिल्डर के मालिक सत्येन्द्र सिंह भसीन के विरूद्ध महिला से डेढ़ करोड़ रूपए का मामला दर्ज हुआ है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला मीनाक्षी शर्मा का आरोप है कि उन्होंने वेनिस मॉल में पांच दुकानें बुक कराई थीं। इस बुकिंग के बदले भसीन बिल्डर के मालिक सत्येन्द्र भसीन को डेढ़ करोड़ रूपए दिए थे। बुकिंग के बाद न तो उन्हें दुकान दी गई और न ही उनके पैसे वापस लौटाए गए। यह एफआईआर भी कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गयी है। पुलिस ने इस मामले में भी छानबीन शुरू कर दी है।

Greater Noida News पहले भी दर्ज हैं मामले

भसीन बिल्डर का मालिक सत्येन्द्र सिंह ठगी के लिए कुख्यात है। उसके विरूद्ध अलग-अलग थानों में ठगी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। आरोप है कि कुछ राजनेताओं, पुलिस व प्रशासन के अफसरों का भी उसे “आशीर्वाद” प्राप्त है। इस “आशीर्वाद” के बदले वह ठगी का पैसा खर्च करता है।

#builder #fraud #scam #upnews #yogi #modi #greaternoida #bjp 

Seema Haider: “मोदी-योगी मुझे सचिन और बच्चों के साथ भारत में ही रहने दें”पाकिस्तान गई तो मार दी जाऊंगी

Related Post