Wednesday, 27 November 2024

Haryana Violence News : CM खट्टर का बचकाना बयान, पुलिस सबकी सुरक्षा नहीं कर सकती

Haryana Violence News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा (Nuh Violence) के बाद गुरुग्राम, सोहना, पलवल और फरीदाबाद सहित प्रदेश…

Haryana Violence News : CM खट्टर का बचकाना बयान, पुलिस सबकी सुरक्षा नहीं कर सकती

Haryana Violence News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा (Nuh Violence) के बाद गुरुग्राम, सोहना, पलवल और फरीदाबाद सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी इसका असर देखा गया। वहाँ भी हालात बिगड़ गए। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार, 2 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो उनकी सरकार की क्षमताओं पर लगे प्रश्नचिन्ह को और अधिक बड़ा और गहरा कर गया।

मुख्यमंत्री का बचकाना बयान

Haryana Violence News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में हुई हिंसा पर जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस पीसी में बोलते हुए खट्टर ने कहा कि “सरकार हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती। इसके लिए हमें माहौल को सुधारना पड़ेगा, हर व्यक्ति की सुरक्षा ना पुलिस कर सकती है, ना ही सेना ऐसा कर सकती है। प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है। हमारे पास 60 हजार जवान है। ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं सकती। ये कार्य सिर्फ समाज में सद्भाव लाकर ही सम्भव है।”

मुख्यमंत्री खट्टर ने आगे कहा कि “दंगे में तोड़फोड़ करने और नुकसान के लिए जिम्मेदार दंगाइयों से इस नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी। दंगाइयों की पहचान की जाएगी और उनकी निजी संपत्ति से इस नुकसान की भरपाई होगी। दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए मुस्तैद है।” सीएम ने दंगो के आरोपी मोनू मानेसर के बारे में कहा कि “राजस्थान पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही करे, हम उन्हें पूरा सहयोग करेंगे।”

फिर दिखी खट्टर सरकार की नाकामी

Haryana Violence News: इस हिंसा ने खट्टर सरकार की नाकामी को फिर उजागर कर दिया है। ऊपर से अपने इस बचकाने बयान से खट्टर सरकार ने लोगों के जख्मों पर नमक लगाने का काम किया है। मुख्यमंत्री का ये बयान प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर उसकी ढीली पकड़ को दर्शाता है। मजे की बात ये है कि इस बेतुके बयान पर उन्हें NDA की धुर विरोधी ममता बनर्जी का साथ मिला है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके इस बयान से सहमति जताई है।

वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब सरकार स्थिति से निबटने में नाकाम रही है, राम रहीम की गिरफ्तारी के समय भी सरकार स्थिति पर नियंत्रण करने में बुरी तरह नाकाम रही थी। इसके अलावा कई अन्य अवसरों पर भी खट्टर सरकार कानून व्यवस्था पर काबू पाने में नाकाम रही है और उसकी विफलता सामने आई है।

अब तक मारे जा चुके हैं 6 लोग

Haryana Violence News: हरियाणा के ताजा हालातों की बात करें तो हिंसा में अभी तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से दो होमगार्ड, जबकि अन्य 4 आम लोग हैं। इनके अलावा 20 लोगों के घायल होने की जानकारी है। सुरक्षा के मद्देनजर नूंह में अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस बल की भी 30 कंपनियों को तैनात किया गया है।

RAF ने कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला है। कई शांति समिति बैठकें की गईं हैं। नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। दंगाइयों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जा रहा है।

जय जाट: हरियाणा के मेवात में हुए दंगों के बीच बजरंग दल ने मांगा जाट समाज का समर्थन, जाटों ने कहा “हो नहीं सकता”

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post