Noida News (चेतना मंच)। रोहिल्लापुर गांव में बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोस रहे दो लोगों को आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर धर दबोचा। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से बियर की 54 कैन बरामद की हैं। दोनों आरोपियों को थाना सेक्टर-126 पुलिस के हवाले कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Noida News in hindi
आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर, निरीक्षक रवि जायसवाल, निरीक्षक गौरव चंद अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए क्षेत्र में ग्रस्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि सेक्टर 132 रोहिल्लापुर गांव स्थित स्पेरिटो लिबेरो रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब पड़ोसी जा रही है। सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-126 पुलिस को साथ लेकर आबकारी विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट में कई लोग शराब का सेवन करते हुए मिले।
रेस्टोरेंट के काउंटर पर बैठे राजा बाबू व शराब परोस रहे दिलीप से जब एफ एल 11 अकेजनल बार लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाए। आरोपियों ने कबूल किया कि वह अवैध रूप से ग्राहकों को शराब व बीयर परोस रहे हैं। आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर ने बताया कि रेस्टोरेंट की तलाशी लेने पर 11 बोतल बट वाइजर मैग्नम, 19 कैन किंगफिशर तथा 24 कैन टूबर्ग स्ट्रांग बियर की मिली। रेस्टोरेंट्स से मिली बीयर को सील कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपियों को थाना सेक्टर-126 पुलिस के हवाले कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। Noida News
होटल मालिक की दबंगई, नौकरों के साथ मिलकर कर दी 3 युवकों की पिटाई
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।