Thursday, 28 November 2024

Ramkatha In England: रामकथा में पहुंचे इंग्लैंड के पीएम सुनक, कथा में लगाए जय सियाराम के नारे

Ramkatha In England: स्वतंत्रता दिवस पर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित रामकथा में इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक ने भी हिस्सा…

Ramkatha In England: रामकथा में पहुंचे इंग्लैंड के पीएम सुनक, कथा में लगाए जय सियाराम के नारे

Ramkatha In England: स्वतंत्रता दिवस पर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित रामकथा में इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक ने भी हिस्सा लिया और वो आरती में भी शामिल हुए। इस अवसर पर वो पूरी तरह धर्मिक रंग में रंगे नज़र आए। उन्होंने कथा वाचक मोरारी बापू की रामकथा में जय सियाराम का उद्घोष भी किया। उन्होंने आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू का सम्मान भी किया।

रामकथा सुनने पहुँचे इंग्लैंड के पीएम सुनक

Ramkatha In England: कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मंगलवार, 15 अगस्त को रामकथा का आयोजन किया गया। यह रामकथा जाने-माने कथा वाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू (Morari Bapu) ने सुनाई। इस अवसर पर इंग्लैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी आयोजन में उपस्थित रहे। ऋषि सुनक ने मंच पर आरती में भी भाग लिया, साथ ही सुनक ने जय सियाराम का उद्घोष भी किया।।

इस अवसर पर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने मोरारी बापू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इसके बाद मोरारी बापू ने भी सम्मान प्रदर्शित करते हुए वही शॉल ब्रिटिश पीएम को वापस ओढ़ा दी। इसके अलावा मोरारी बापू ने उन्हें एक पवित्र शिवलिंग भी भेंट किया। ये पवित्र शिवलिंग सुनक के लिए सोमनाथ मंदिर से विशेष रूप से ले जाया गया था।

Ramkatha In England: ऋषि सुनक ने इस अवसर पर ये कहा

Ramkatha In England: इस कार्यक्रम में बोलते हुए इंग्लैंड के प्रधानमंत्री (prime minister of england) सुनक ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम में मौजूद रहना अपने आप में एक सम्मान है। यहां पर वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक हिंदू के रूप में आए हैं। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनके लिए आस्था एक बेहद निजी विषय है, जो जीवन के हर पहलू में उनकी मदद करता है।

इस मौके पर ऋषि सुनक ने यह भी कहा कि मैं आज यहां उस रामायण को याद कर रहा हूँ, जिस पर बापू बोलते हैं। साथ ही भगवद गीता और हनुमान चालीसा को भी याद कर रहा हूँ। मेरे लिए भगवान राम हमेशा साहस के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने, विनम्रता के साथ शासन करने और निस्वार्थ रूप से काम करने के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्ति रहेंगे।

Ramkatha In England

अगली खबर

बड़ी खबर : दूरदर्शन के संपादक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

#ramkathainengland #rishisunak #moraribapu #primeministerofengland

Related Post