Wednesday, 27 November 2024

India vs Pakistan Match: एशिया कप में आज होगा महामुकाबला, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद

India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार आज खत्म…

India vs Pakistan Match: एशिया कप में आज होगा महामुकाबला, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद

India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार आज खत्म हो जाएगा, एशिया कप 2023 में दोनों टीमें आज आमने-सामने होंगी। चिंता बस ये है कि कहीं बारिश व्यवधान न डाल दे। भारत का ये टूर्नामेंट में पहला मैच होगा, जबकि पाकिस्तान का ये दूसरा मैच है, वो अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ खेल चुका है।

India vs Pakistan Match: भारत की इस मैच में ये रणनीति हो सकती है

माना जा रहा है एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज होंगे। जबकि नंबर 3 की ज़िम्मेदारी श्रेयस अय्यर, तो नंबर 4 का जिम्मा विराट कोहली उठाएंगे। वहीं नंबर 5 पर हार्दिक पांडया तो नंबर 6 पर ईशान किशन और नंबर 7 पर रवींद्र जड़ेजा के नजर आने की संभावना है।

स्पिनर कुलदीप यादव पर जडेजा के साथ मिलकर मिडिल ओवर में बल्लेबाजों से निबटने की ज़िम्मेदारी होगी। तो तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज संभालते नजर आएंगे। हार्दिक पांडया अपने कुछ ओवरों से इनका साथ निभाएंगे। India vs Pakistan Match:

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज।

India vs Pakistan Match: दोनों टीमों की दिक्कतें

एक ओर जहां भारत को केएल राहुल (KL Rahul) के अनफ़िट होने के कारण पहले ही झटका लग चुका है। तो वहीं पाकिस्तान के लिए भी शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के खेलने पर भी संशय जताया जा रहा है। इसकी वजह ये है कि नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उनके चोट लग गई थी। उनका खेलना अभी तय नहीं है।

दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी

एक तरफ जहां पाकिस्तान इस समय विश्व की नंबर एक टीम है और उसकी वर्तमान फॉर्म भी अच्छी है। तो दूसरी तरफ भारत का एशिया कप में रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। इस मैच में भारत की मजबूत बल्लेबाजी और पाकिस्तान की दमदार गेंदबाजी के बीच में कड़ी टक्कर होगी। कुल मिलकर मैच के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। India vs Pakistan Match

इस एशिया कप के लिए दोनों देशों की टीमें –

भारतीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

पाकिस्तान की टीम –

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील।

India vs Pakistan Match

अगली खबर

UP IAS officer transfer : UP में कई जिलों के IAS अफसरों का तबादला, रविंद्र कुमार बने बिजनौर के नए DM

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post