Thursday, 16 January 2025

Noida-Delhi- NCR में 5 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें, जानें क्या है वजह

Noida News : यदि आप नोएडा या दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और शराब का सेवन करने के शौकीन है…

Noida-Delhi- NCR में 5 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें, जानें क्या है वजह

Noida News : यदि आप नोएडा या दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और शराब का सेवन करने के शौकीन है तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, दिल्ली एनसीआर में अगले पांच दिनों तक शराब की सभी दुकानें बंद रहने वाली है। लगा ना बड़ा झटका। आपको आपका मनपसंद ब्रांड खरीदने में भी दिक्कते आ सकती हैं।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि पिछले दो ​चार दिन से दिल्ली और एनसीआर में शराब की बिक्री बढ़ी है। इस बिक्री के बढ़ने का कारण जानने के लिए चेतना मंच ने पड़ताल की तो पता चला कि नोएडा, दिल्ली एनसीआर में दो दिन बाद सभी शराब के ठेके बंद हो जाएंगे। शराब की दुकानों पर लगातार पांच दिन तक ताले लटके रहेंगे।

दरअसल, दिल्ली शराब में 9 से 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस अति विशिष्ठ आयोजन को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। इसमें शराब प्रेमियों के लिए सबसे ज्यादा इस बात की टेंशन है। वीकेंड और छुट्टियों के चलते शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ पिछले एक हफ्ते से बढ़ गई है।

सार्वजनिक अवकाश घोषित

G20 के मद्देनजर दिल्ली में 8-10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान राजधानी दिल्ली में सभी बाजार, दुकान, स्कूल, बैंक और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली में 4 दिन का ड्राई डे घोषित किए हैं। दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेगी। ऐसे में 6 और 7 तारीख को जन्माष्टमी के चलते शराब की दुकानें दिल्ली में बंद रहेंगी। अब देखा जाए तो 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी के चलते और 8-10 सितंबर तक G20 के कारण शराब के ठेके बंद रहेंगे।

Read Also – Noida News : नए शहर में प्लाट लेने का आज आख़िरी मौक़ा, बन्द होने वाली है स्कीम जल्दी करें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोग शराब की एडवांस खरीदारी कर रहे हैं और उसे स्टॉक कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से दिल्ली और एनसीआर में शराब की बिक्री 20 फीसदी तक बढ़ी हुई है। 22 अगस्त के बाद शराब की दुकानों में ज्यादा ग्राहक आ रहे हैं। दिल्ली में शराब की हो रही इस खरीद के लिए जी20 शिखर सम्मेलन को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

ताजा हो रही कोरोना काल की यादें

जी20 समिट की तैयारियों से लोगों में इस बात का डर बैठ रहा है कि कहीं दिल्ली में फिर से लॉकडाउन तो नहीं लग जाएगा। कोरोना महामारी के समय 6 महीने तक शराब की दुकानें बंद रहने की यादें अभी लोगों के मन में बसी हुई हैं। उस समय 6 महीनों तक शराब की दुकानें बंद थीं। यही कारण है कि लोग पहले से शराब खरीदकर स्टॉक करने में लगे हुए हैं। हालांकि, आधिकारिक सूचना के मुताबिक, G20 के दौरान दिल्ली के कुछ इलाके में शराब की दुकानें बंद होंगी। नई दिल्ली जिला के तहत आने वाले इलाकों में 8 से 10 सितंबर के दौरान शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। Noida News

Delhi NCR No Lockdown दिल्ली में सबकुछ रहेगा खुला, आया दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post