Saturday, 19 October 2024

Lucknow News: राजधानी में बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप, एक दिन में मिले 23 नए मरीज

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश के साथ शहर में डेंगू का संक्रमण फैलने लगा है। जिसके…

Lucknow News: राजधानी में बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप, एक दिन में मिले 23 नए मरीज

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश के साथ शहर में डेंगू का संक्रमण फैलने लगा है। जिसके कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। सोमवार को डेंगू के 23 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक मरीज शहरी इलाकों में हैं। इंदिरा नगर, अलीगंज जैसे पॉश इलाकों में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। वही सर्विलांस टीम ने लार्वा मिलने पर 11 लोगों को नोटिस थमाई हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है।

समस्या होने पर कराएं जांच

बता दें कि डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। इसके शुरुआती लक्षण नॉर्मल फ्लू या वायरल बुखार से मिलते-जुलते होते हैं, जिस वजह से लोग इसे अनदेखा कर देते हैं, जब तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगती है, तब डॉक्टर के पास पहुंचते हैं। इस लापरवाही और जानकारी की कमी की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। बारिश के मौसम में अगर आपको बुखार, सिर में तेज दर्द जैसी समस्याएं लगातार कई दिनों से बनी हुई हैं, तो तुरंत डेंगू का टेस्ट कराएं।

इन इलाकों में मिले मरीज

Lucknow News

सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरानगर, अलीगंज में चार-चार मरीज, आलमबाग, चिनहट और चौक में तीन-तीन डेंगू मरीज, बाजारखाला में दो, ऐशबाग, माल, मोहनलालगंज, हजरतगंज, में ‘एक-एक मरीज मिले हैं। सभी मरीजों का इलाज चल रहा है। किसी भी मरीज की हालत नाजुक नहीं है। सभी के परिजनों की भी खून जांच कराई गई है।

इन बातों का का रखें ध्यान

1- घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।

2. इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।

3. ऊपर बताए गए लक्षण लंबे समय तक बने रहे, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

4. कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।

5. पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें। Lucknow News

Greater Noida : आर्मी के जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post