Ghaziabad : मीना कौशिक। पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहली बार टाटा स्टील एवं एवं विक्रांत ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में Ghaziabad में ऑटोमेटिक कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया गया। उत्तर प्रदेश Ghaziabad में यह अपनी तरह का पहला ऐसा ऐसा केंद्र है जो स्वचालित अत्याधुनिक तकनीक से कंस्ट्रक्शन जगत के उद्यम को अनुकूलित रेडी टू यूज स्टील उत्पाद उपलब्ध कराएगा। ऑटोमेटिक कंस्ट्रक्शन सेंटर निर्माण उद्यम के क्षेत्र में रेडी टू यूज स्टील का उत्पादन एवं समाधान मिलने से निर्माण जगत को बेहतर निर्माण करने में लाभ मिलेगा। टाटा स्टील के ऑटोमेटिक कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर के कारण निर्माण जगत के उद्योगों को रेडी टू यूज स्टील उत्पादन उपलब्ध हो सकेगा । इससे समय की बचत होगी और मजदूरों को सुरक्षित ढंग से कार्य करने का माहौल मिलेगा। Ghaziabad में टाटा स्टील के प्रोडक्ट्स मार्केटिंग एंड सेल्स अध्यक्ष आशीष अनुपम द्वारा ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सेंटर का उद्घाटन अपने सहयोगी पार्टनर विक्रांत ग्रुप के पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया।
Ghaziabad टाटा स्टील ऑटोमेटेड सर्विस सेंटर से ग्राहकों को मिलेगा लाभ…
टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स अध्यक्ष आशीष अनुपम के अनुसार कंस्ट्रक्शन जगत के ग्राहकों को तीन तरह का लाभ मिलेगा समय की बचत, उत्पादन प्राप्त होने से मजदूरों के लिए सुरक्षित माहौल मिलेगा। इससे पहले रेडी टू यूज उत्पादन उपलब्ध न होने के कारण उन्हें प्रोडक्ट को अनुकूल बनाने के लिए उसकी कटिंग आदि करनी पड़ती थी और कंस्ट्रक्शन साइट पर पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण सुरक्षा के प्रति वह माहौल नहीं था जो टाटा स्टील सर्विस सेंटर के कारण मिलेगा क्योंकि यहां पूरी तरह से उत्पादन को तैयार करके दिया जाएगा जिसे ग्राहक तुरंत अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकेंगे।सेल्स अध्यक्ष अनुपम ने बताया कि सर्विस सेंटर का मकसद गृह निर्माण के ग्राहकों को अनुकूलित उत्पाद उपलब्ध कराना और उनके समाधान की पूरी सुविधा उपलब्ध कराना है।
उत्तर प्रदेश में अपने तरह का पहला केंद्र
टाटा स्टील कंपनी के अध्यक्ष आशीष अनुपम के मुताबिक पश्चिम उत्तर प्रदेश में यह विक्रांत ग्रुप के साथ पहले ऑटोमेटिक सर्विस केंद्र है जो गृह निर्माण के क्षेत्र में ग्राहकों को अनुकूलित उत्पादन और कंस्ट्रक्शन साइट पर सुरक्षित माहौल उपलब्ध करने में सहायक होगा। उल्लेखनीय है टाटा स्टील कंपनी और विक्रांत इस्पात उद्योग के संयुक्त तत्वाधान में ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर की शुरुआत गाजियाबाद में की गई है।
किस तकनीक से देगा सुविधा..
टाटा स्टील ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस केंद्र इस्कॉन रेडी बिलड, कस्टम कट एंड बैंड रिबार कपलर थ्रेडिंग तकनीक से अपनी सुविधा उपलब्ध कराएगा।
3500 टन प्रति माह की क्षमता
5000 वर्ग स्क्वायर फीट में पहले टाटा स्टील ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर की क्षमता प्रतिमा 3500 टन उत्पादन की है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गृह निर्माण उद्यम के लिए उत्कृष्ट उत्पादन और समाधान की प्रतिबद्धता के साथ कार्य. करेगा सेंटर । आशीष अनुपम का कहना है कि यह केंद्र दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र के गृह निर्माण उद्यमियों के लिए अनुकूलित उत्पादन और समाधान को दृष्टिगत लक्ष्य करके बनाया गया है। यह रिलेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं तकनीक के साथ गृह निर्माण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
UP News : नोएडा की तर्ज पर होगा बुंदेलखंड का विकास, होगा विकास प्राधिकरण का गठन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।