Wednesday, 1 January 2025

Hindi Kavita – हर आँगन से उठती सिसकी

Hindi Kavita – हर आँगन से उठती सिसकी सदियों से ख़ामोश है.. आँगन से आँगन तक के सफ़र में। गुज़रती…

Hindi Kavita – हर आँगन से उठती सिसकी

Hindi Kavita –

हर आँगन से उठती सिसकी
सदियों से ख़ामोश है..
आँगन से आँगन तक के सफ़र में।

गुज़रती हुई सदियाँ
तमाम उम्र के बेगार का अन्त
सचमुच बहुत भयावह है।

बचपन गुज़रा, जवानी गुज़री
बुढ़ापे तक अस्तित्व पर पर्दा ही पर्दा है।

देवी-सी पूजी गई हो
या दासी-सी तिरस्कृत रही हो,
मनुष्य की पहचान से हमेशा महरूम रही।

पाषाण-युग से कम्प्यूटर तक का,
सफ़र तय कर चुका संसार,
पर आधी दुनिया अभी तक,
आँगन से आँगन तक के सफ़र में ही दफ़न है।

अनामिका तिवारी

—————————————

यदि आपको भी कहानी, कविता, गीत व गजल लिखने का शौक है तो उठाइए कलम और अपने नाम व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेज दीजिए। चेतना मंच की इस ईमेल आईडी पर- [email protected]

हम आपकी रचना को सहर्ष प्रकाशित करेंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post