Monday, 2 December 2024

Noida News : साइबर ठगों ने खेला बड़ा खेल, 3 लोगों को लगाया मोटा चूना

Noida News : नोएडा शहर में साइबर ठगों का खेल लगातार बड़ा होता जा रहा है। साइबर ठग ऐसे-ऐसे तिकड़म…

Noida News : साइबर ठगों ने खेला बड़ा खेल, 3 लोगों को लगाया मोटा चूना

Noida News : नोएडा शहर में साइबर ठगों का खेल लगातार बड़ा होता जा रहा है। साइबर ठग ऐसे-ऐसे तिकड़म भिड़ा रहे हैं कि नोएडा के भोले-भाले निवासी बड़ी आसानी से इनके चंगुल में फंस जाते हैं। नोएडा शहर के थाना सेक्टर-24 में 3 अलग-अलग लोगों ने साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाया है।

Noida News in Hindi

मीशो ऐप के नाम पर उड़ाए पैसे

Noida News : मनमोहन शरण नामक एक शिकायतकर्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि साइबर ठगों ने मीशो ऐप के नाम पर उसके पैसे उड़ा लिए। उसने ऐप के कस्टमर केयर पर फोन करके आइटम इंस्टॉलेशन के लिए सहायता मांगी थी। फोन पर उसे 621 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करने को कहा गया, तो उसने भुगतान कर दिया। लेकिन दूसरी तरफ से उसे बताया गया कि भुगतान नहीं हुआ है।

इसके बाद उसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। ऐप डाउनलोड करवाने के बाद साइबर ठग ने उसके खाते से पैसे उड़ा लिए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

पैसे भेजने के नाम पर पैसे ठग लिए

Noida News : नोएडा सेक्टर-3 में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करने वाली जूही गुप्ता ने थाना सेक्टर-24 में शिकायत की है कि एक साइबर ठग ने उसे पैसे भेजने के नाम पर उसके खाते से 9 हजार रुपए उड़ा लिए। उसने बताया कि अनिल शर्मा नाम के एक ठग ने उसे कॉल करके कहा कि उसके पिता ने उसके खाते में 12,000 रुपए डालने को कहा है। इसपर उसने अपनी ओर से सहमति दे दी।

साइबर ठग ने पहले उसके खाते में 10,000 रुपए डालने की बात कहकर उसे एक फर्जी एसएमएस भेज दिया। इसके बाद उसने 20, हजार रुपए डाले जाने का एक दूसरा फर्जी एसएमएस भेजा। जबकि ये पैसे उसके खाते में आए ही नहीं थे। फिर साइबर ठग ने जूही से कहा कि दूसरी बार में 2,000 के बजाय गलती से 20,000 रुपए चले गए हैं, इसलिए आप मुझे बैलेंस के 8,000 रुपए वापस कर दो।

जूही के अनुसार फर्जी एसएमएस देखकर वह उस ठग के झांसे में आ चुकी थी। उसने साइबर ठग के कहे अनुसार अपने खाते से 3 बार में 5,000 रुपए, 3,000 रुपए और 1,000 रुपए यानी कुल 9,000 रुपए उसके पास भेज दिए।

इसके बाद बैंक खाता देखने पर उसे पता चला कि उसका खाता खाली हो चुका है। जब उसने साइबर ठग से पैसे वापस मांगने के लिए उसे कॉल किया, तो उस ठग ने जूही के नंबर को भी ब्लॉक कर दिया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एलआईसी के नाम पर हड़पे 27 हजार

Noida News : सेक्टर-12 की रहने वाली सोमा मुंशी ने थाना सेक्टर-24 में दी गई शिकायत में बताया कि उसके पास एलआईसी के नाम से फोन आया था। इसके बाद उसके खाते में दो बार में 10,000 रुपए और 30,000 रुपए यानी कुल 40,000 रुपए क्रेडिट हुए।

पैसे क्रेडिट होने के बाद कॉलकर्ता ने कहा कि उनके खाते में गलती से 40,000 रुपए क्रेडिट हो गए हैं। उसने कहा कि आप अपना मैच्योरिटी अमाउंट काटकर 27,000 रुपए वापस कर दीजिए। वह कॉलकर्ता के झांसे में आ गई और कॉलकर्ता के खाते में 27,000 रुपए वापस डाल दिए।

इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने सेक्टर-24 थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। Noida News

पहले दिया तलाक अब हलाला का बनाया जा रहा दबाव, मुस्लिम महिला की दर्दभरी दास्तां

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post