Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के नागरिकों को बहुत ही सावधान रहने की आवश्यकता है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में खास किस्म के खतरनाक अपराधी सक्रिय हैं। नोएडा कमिश्नरी पुलिस इन खास किस्म के अपराधियों का सफाया करने का अभियान चला रही है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस के तमाम अभियान इन खतरनाक अपराधियों का पूरी तरह से सफाया नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण से जरूरी है कि आप पूरी तरह से सजक तथा सावधान रहकर खतरनाक अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करें।
खास किस्म के हैं नोएडा में सक्रिय अपराधी
इन दिनों पूरी दुनिया में साइबर क्राइम सबसे खतरनाक क्राइम की श्रेणी में आ गया है। साइबर क्राइम के क्रिमिनल पूरी दुनिया में सक्रिय हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में तो साइबर अपराधियों की पूरी फौज सक्रिय है। दूसरे किस्म के अपराध में तो अपराधी फिजिकल तौर पर सक्रिय होकर अपराध करते हैं। साइबर क्राइम को तो अपराधी अपने घरों तथा अपने खुफिया अड्डों से बैठे-बैठे ही अंजाम दे डालते हैं। साइबर अपराधी चंद सेकंड में ही आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली करने की ताकत रखते हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में प्रतिदिन साइबर क्राइम के कारण अनेक लोग बर्बाद हो रहे हैं। साइबर क्राइम से केवल आपकी सावधानी तथा समझदारी ही आपकी रक्षा कर सकती है।
नोएडा पुलिस कमिश्नरी ने पकड़े दो साइबर अपराधी
साइबर अपराधी कितने खतरनाक होते हैं इसका उदाहरण सामने आया है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो खतरनाक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के खुलासे से पता चला है कि किस प्रकार साइबर क्रिमिनल थोड़े से समय में ही करोड रुपए की डकैती कर लेते हैं। नोएडा कमिश्नरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी का पूरा विवरण आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
नोएडा के व्यक्ति से ठग लिए थे ढाई करोड रुपए
नोएडा कमिश्नर पुलिस की साइबर सेल ने दो खतरनाक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने दोनों साइबर अपराधियों को मुरादाबाद से पकड़ा है। यहां यह बताना जरूरी है कि नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय साइबर अपराधी देश तथा दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपराध को अंजाम दे सकते हैं। नोएडा कमिश्नरी पुलिस में DCP के पद पर तैनात श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि पुलिस ने मुकेश सक्सेना पुत्र शिवराज सक्सेना श्री कृष्णा कालोनी चंद्रनगर थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद (उम्र 50 वर्ष) तथा अनीस अहमद पुत्र नशीर अहमद निवासी धीमरी रोड करुला थाना कटघर जनपद मुरादाबाद (उम्र 39 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त मुकेश सक्सेना ने पूछताछ मे बताया गया कि वह जनपद मुरादाबाद मे ACCOUNTS का कार्य करता हैं, आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण उसका संपर्क अनीस अहमद से हुआ जो कि CURRENT BANK ACCOUNT उपलब्ध करवाकर उसे कमीशन के रुप मे आगे अन्य अभियुक्तों को उपलब्ध कराते है, इसी क्रम मे अभियुक्तगणो द्वारा मुकेश सक्सेना के साथ मिलकर एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके के अभियुक्त मुकेश के खाते मे 18 लाख रुपये वादी के धोखाधड़ी पूर्वक ले लिया गया जिसको अभियुक्तों द्वारा आपस मे वितरित कर लिया गया। इस मामले में साइबर अपराधियों ने पीड़ित के खाते में से कुल 2 करोड़ 39 लाख 16 हजार 700 रुपए हड़प लिए थे। पकड़े गए साइबर अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी इसी दौरान उन्हें मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस प्रकार बचें साइबर अपराधियों का शिकार बनने से
नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने DCP साइबर क्राइम के पद पर तैनात IPS अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव ने साइबर क्राइम से बचने के जरूरी सुझाव दिए हैं। सुझाव इस प्रकार हैं-
1- किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाट्सअप कॉल और video call द्वारा पुलिस की वर्दी पहन कर किये जा रहे कॉल पर यकीन करने से पूर्व उक्त मो0न0 और बताये गये नाम व पद को GOOGLE SEARCH के द्वारा अथवा सम्बन्धित विभाग की वेवसाइट पर उपलब्ध अधिकारियों का और उनकी तैनाती स्थल की जाँच पडताल के बाद ही बतायी जा रही किसी बात का यकीन करें ।
2- किये गये What’s app call और video call के विषय में एक बार कोई जानकारी साझा करने से पूर्व उक्त मो0न0 के विषय में निकटवर्ती Cyber cell आथवा सम्बंधित विभाग जैसे नार्कोटिक्स, फेडेक्त कोरियर, CBI आदि विभिन्न संस्थानो के हेल्प डेस्क से भी जॉच पडताल करें ।
3- अगर आपके द्वारा कोई भी पार्सल नही भेजा गया है अथवा पार्सल में यदि बताया जा रहा है कि एक पार्सल मिला है जिसमें आपका आधार कार्ड या मो0न0 मिला है उक्त कॉल पर यकीन ना करें वह साइबर क्रिमिनल का कॉल हो सकता है । अगर किसी विधिक कानूनी कार्यवाही की धमकी दी जा रही हो तो घबराये नही तत्काल इस बात की सूचना सम्बन्धित / निकटवर्ती थाने में अवश्य दें ।
4- अगर आपके आधार की आई.डी. /आपके नाम से कोई बैंक खाता खोले जाने की बात कही जा रही हो तो उसे तत्काल ब्लॉक कराने के लिये सम्बन्धित नजदीकी बैंक जाकर उक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र कर उक्त बैंक खाते को बन्द कराने की कार्यवाही को अमल में लाया जाये ।
5- यदि What’s app call और video call द्वारा आपके खाते में हवाला अथवा मनी लॉन्ड्रिंग से सम्बन्धित धनराशि आने की बात कही जाये तो उक्त कॉल पर यकीन न करें क्योकि कोई भी सरकारी संस्था मनी लॉन्ड्रिंग अथवा हवाले के पैसे के सम्बन्ध में द्वारा दूरभाष अवगत नही कराती है ।
06- अगर What’s app call अथवा video call द्वारा आपके खाते की जॉच के उपरान्त कोई पुलिस Clearance certificate की बीत की जाती है तो यह निश्चित तोर पर Cyber Fraudsters आप को गुमराह कर आप के खाते में मौजूद बैंक धनराशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है ।
07- किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यदि आपको What’s app call या video call कर आपको डराया या धमकाया जाता है तो आप इसके सम्बन्ध में अपने घर में मौजूद अन्य सदस्यो अथवा रिश्तेदारो को भी इसके विषय में अवश्य जानकारी दें।
नोएडा पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, लाखों का सामान बरामद
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।