Thursday, 28 November 2024

Team India’s Anthem Release: विश्व कप की प्रबल दावेदार भारतीय टीम का एंथम रिलीज, साथ ही बीसीसीआई ने नई जर्सी भी लांच की

Team India’s Anthem Release: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है,…

Team India’s Anthem Release: विश्व कप की प्रबल दावेदार भारतीय टीम का एंथम रिलीज, साथ ही बीसीसीआई ने नई जर्सी भी लांच की

Team India’s Anthem Release: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, सभी टीमें अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। भारतीय टीम की तैयारियां भी ज़ोर-शोर से जारी हैं। भारतीय टीम को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

इसी बीच बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया का थीम एंथम रिलीज कर दिया है। साथ ही साथ बीसीसीआई ने भारतीय टीम की नई जर्सी भी रिलीज की है। इस नई जर्सी में भारतीय टीम विश्व कप के दौरान खेलती नजर आएगी।

Team India’s Anthem Release: भारतीय टीम का एंथम हुआ रिलीज

बीसीसीआई ने बुधवार को टीम इंडिया (Team India) का थीम एंथम ‘इम्पॉसिबल नहीं है ये सपना, 3 का ड्रीम है अपना’ लॉन्च कर दिया। इस सॉन्ग में दिखाया गया है, कि दो बार की विश्व चैम्पियन भारतीय टीम इस बार अपना तीसरा खिताब जीतने के सपने को पूरा करेगी। आपको बता दें भारतीय टीम 1983 और 2011 में दो बार वनडे चैम्पियन रह चुकी है। Team India’s Anthem Release

भारतीय टीम इस बार अपना तीसरा वनडे विश्व कप जीतने का पूरा प्रयास करेगी। बीसीसीआई द्वारा रिलीज किए गए इस वीडियो में भारतीय टीम विश्व कप जीतने का दावा करती नजर आ रही है। एशिया कप 2023 में एक बार फिर चैम्पियन बनने के बाद टीम के हौंसले बुलंद हैं। ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम के लिए ये सपना पूरा करना बिल्कुल भी इंपोसिबल नहीं है।

भारतीय टीम है खिताब की प्रबल दावेदार

इस बार अपनी सरजमीं पर होने वाले इस विश्व कप के लिए मेजबान भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। टीम इंडिया अपने लंबे समय से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को इस बार खत्म करने का पूरा प्रयास करेगी।

टीम ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। भारतीय टीम आखिरी बार विश्व विजेता 2011 में बनी थी। इस बार उसके पास इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका है।

विश्व कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड इस प्रकार है –

विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज।

Team India’s Anthem Release

अगली खबर

Women’s Reservation Bill Passed : महिला आरक्षण बिल हुआ लोकसभा में पास, पक्ष-विपक्ष ने किया बिल का समर्थन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post