Wednesday, 27 November 2024

भाजपा विधायक के पत्र पर भारी पड़ रहा Land Mafia का मकड़जाल, प्राधिकरण मौन

जिले में अवैध कॉलोनियों को विकसित होने से रोकने के लिए भले ही प्राधिकरण से लेकर शासन तक में बैठे…

भाजपा विधायक के पत्र पर भारी पड़ रहा Land Mafia का मकड़जाल, प्राधिकरण मौन

जिले में अवैध कॉलोनियों को विकसित होने से रोकने के लिए भले ही प्राधिकरण से लेकर शासन तक में बैठे अधिकारी बड़े-बड़े दावे करते हों, लेकिन जिले में अवैध कॉलोनियों का जाल फैलाने वाले भू-माफियाओं (Land Mafia) की जड़ें प्राधिकरण और शासन में कितनी गहरी हैं, इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है। यही वजह है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के पत्र पर भू-माफियाओं का मकड़जाल हावी दिखाई पड़ रहा है। इसके चलते प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध कॉलोनियों को लेकर विधायक द्वारा लिखे गए पत्र का दो दिन बीतने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया है।

यह है पूरा मामला

दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने बीते मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ (CEO) रवि कुमार एनजी को पत्र लिखा था। पत्र के माध्यम से विधायक ने अपनी विधानसभा के बादलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरौला गांव में काटी जा रही दो बड़ी अवैध कॉलोनियों को लेकर शिकायत की है। इसमें उन्होंने क्रमशः 336 बीघा व 400 बीघा में काटी जा रहीं अवैध कॉलोनियां समतल एन्कलेव और सहारा सिटी का संज्ञान लेकर कार्यवाही किए जाने व कार्यवाही से खुद को भी अवगत कराने की मांग की थी।

प्राधिकरण ने नहीं की अभी तक कोई कार्यवाही

विधायक तेजपाल सिंह नागर द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को भेजे गए पत्र को दो दिन का समय बीत चुका है। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने क्षेत्र में काटी जा रही दोनों अवैध कॉलोनियों को लेकर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की है। इसके चलते भू-माफिया (Land Mafia) अभी भी धड़ल्ले से लोगों को पलीता लगा रहे हैं। प्राधिकरण अधिकारियों ने भू-माफियाओं के द्वारा काटी गई कॉलोनियों का काम रोकना तो दूर, किसी अधिकारी ने अभी तक मौके पर जाकर जांच पड़ताल करना तक भी जरूरी नहीं समझा है।

सोशल मीडिया पर छाया पत्र

विधायक तेजपाल सिंह नागर के द्वारा लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ उनके समर्थक इस पत्र को सोशल मीडिया पर डालकर इसे उनका क्रांतिकारी कदम बता रहे हैं और बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके इस पत्र को लेकर तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह केवल दिखावा है। इस पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं होनी है। यह केवल बैक डोर से सैटेलमेंट करने का खेल है। लेकिन आने वाले दिनों में यह देखने वाली बात होगी कि विधायक तेजपाल सिंह नागर अवैध कॉलोनी काटने वाले भू-माफियाओं पर हावी होते हैं या फिर भू-माफियाओं के मकड़जाल में उलझकर रह जाएंगे।

नोएडा प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर रहे LK Gupta का निधन, अंतिम संस्कार में जुटे नोएडावासी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post