Tuesday, 7 January 2025

नोएडा में घर में घुसकर तांडव करने वाले छह हमलावरों को पुलिस ने भेजा जेल

Noida News : नोएडा की छीजारसी कॉलोनी में खुले में पेशाब करने से रोकने पर पिता पुत्र पर जानलेवा हमला…

नोएडा में घर में घुसकर तांडव करने वाले छह हमलावरों को पुलिस ने भेजा जेल

Noida News : नोएडा की छीजारसी कॉलोनी में खुले में पेशाब करने से रोकने पर पिता पुत्र पर जानलेवा हमला करने के छह आरोपियों को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा की छीजारसी कॉलोनी निवासी सौरभ गत 21 सितंबर को खुले में पेशाब कर रहा था। इस दौरान वहां रहने वाले आशीष शर्मा ने उसे ऐसा करने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराकर मामला शांत करा दिया था, जिसके बाद सौरभ धमकी देते हुए चला गया।

कुछ देर बाद सौरभ अपने भाई शिवम तथा 15-20 अन्य लोगों के साथ आशीष शर्मा के घर जा पहुंचा। आरोपियों ने आशीष उसके पिता राजू शर्मा तथा सौरव शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लाठी डंडों व लोहे की रोड से तीनों की जमकर पिटाई की। इस दौरान सौरभ ने आशीष शर्मा पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। काफी देर तक घर में तांडव मचाने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।

इस संबंध में आशीष के भाई निशांत ने सौरभ सहित अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज, मारपीट, तोड़फोड़ करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। घायल आशीष को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी सौरभ को चाकू सहित पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था।

विवेचना के दौरान प्रकाश में आए पिंटू चौरसिया, पिंकू कुमार उर्फ लंगड़ा, सागर, कंचू, रिंकू व ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी शातिर बदमाश है। इनमें से रितिक और पिंटू चौरसिया के खिलाफ थाना सेक्टर 63,थाना फेस 3 में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post