Noida News: नोएडा (चेतना मंच)। आज ईद ए मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा सेक्टर-8, 9, 10 में जुलूस निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे। जुलूस को देखते हुए इलाके में पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई।
“ईद ए मिलाद उन नबी” के मौके पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद
कांग्रेस महानगर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को मानवता के राह पर दिखाई। उनकी दया, सहनशीलता, मानव सेवा तथा भाईचारे का उनका संदेश सदैव समाज के लिए प्रेरणादाई रहेगा। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रजब माह के 12 रबीउल अव्वल को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। वहीं मुस्लिम समाज के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मुस्लिम समुदाय के द्वारा धार्मिक स्थलों सडक़ों व अपने मकान को इलेक्ट्रॉनिक की झालरों से सजाते हैं।
Noida News
पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं
ईद ए मिलाद उन नबी जुलूस के समापन पर नोएडा पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का मुस्लिम समाज द्वारा माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से शहाबुद्दीन, एसडी खान ,मोहम्मद गुड्डू, तनवीर आलम ,मुन्ना आलम, मोहम्मद अहसान ,सवा करीम , अली हसन ,यूनुस, अनीस ,जावेद खान,गुड्डू पेंटर ,तस्लीम, फखर अली, अशरफ अंसारी, सुल्तान अंसारी, मोहम्मद अहसान ,सरफराज अली, उमर ,मोहम्मद चांद , वाहिद ,एडवोकेट सलमान खुर्शीद सदर व अन्य लोग मौजूद रहे।
अच्छी खबर : नोएडा के बरौला में बंद नहीं होगा आबादी को जाने वाला रास्ता
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।