Friday, 8 November 2024

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को घेरने की योजना

MP Sanjay Singh ED raid : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार को…

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को घेरने की योजना

MP Sanjay Singh ED raid : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार को प्रर्वतन निदेशाल (ED) ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के बीच राजनीति तेज हो गई है। सांसद संजय सिंह के समर्थक व आम आदमी पार्टी (AAP) का आरोप है कि अडानी के मामले को बहादुरी से उठाने के कारण संजय सिंह की घेराबंदी हो रही है।

MP Sanjay Singh / ED Raid

सब जानते हैं कि आप नेता व सांसद संजय सिंह लंबे अर्से से चर्चित उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे को उठाते रहे हैं। संसद के बाहर का मामला हो अथवा संसद के अंदर सांसद संजय सिंह ने PM मोदी के साथ अडानी की मिलीभगत को हमेशा बेनकाब किया है। बुधवार को ED ने जैसे ही संजय सिंह घर पर छापा मारा वैसे ही यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सीधा आरोप लगाया है कि अडानी का मुद्दा उठाने के जुर्म में संजय सिंह की घेराबंदी की जा रही है।

आप नेताओं का बयान

बुधवार की सुबह सात बजे संजय सिंह के आवास पर ED ने छापा मारा। छापेमारी की खबर आते ही आम आदमी पार्टी में खलबली मच गई। आप नेताओं के एक के बाद एक बयान सामने आने लगे। आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने एक बयान में कहा कि संजय सिंह के घर पर ED का छापा अडानी का मुद्दा उठाने के कारण मारा गया है। इस बीच संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह का भी बयान सामने आया है। दिनेश सिंह ने कहा कि मेरा बेटा ED की जांच व पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहा है।

फर्जी घोटाला बताया

इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा है कि जिस शराब घोटाले में नाम पर सांसद संजय सिंह के घर पर रेड पड़ी है वह एक फर्जी घोटाला है। दिल्ली की सरकार को गिराने व आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के मकसद से इस घोटाले को केंद्र सरकार ने खड़ा किया है। पहले सतेंद्र जैन फिर मनीष सिंह सिसोदिया और अब उनकी पार्टी के सबसे शानदार सांसद संजय सिंह को फंसाने के लिए ED छापेमारी कर रही है। सौरभ भारद्वाज ने साफ कहा कि इस मामले में ED पिछले डेढ़ साल में एक हजार से अधिक स्थानों पर रेड कर चुकी है। अब तक कहीं से भी एक रुपया तक बरामद नहीं हुआ है। यह सब अडानी के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह शत प्रतिशत ईमानदार नेता है। ED को कुछ नहीं मिलेगा।

फिल्मी हीरो बन गए हैं क्रिकेट के माही महेंद्र सिंह धोनी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post