Tuesday, 26 November 2024

अभिनेत्री नहीं एयरहोस्टेस बनना चाहती थी रेखा, मां-बाप के रिश्ते की खटास इनके सपने पर पड़ा भारी

Rekha Birthday Special- आज बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर अभिनेत्री रेखा का जन्मदिन है। ये अपने जमाने की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों…

अभिनेत्री नहीं एयरहोस्टेस बनना चाहती थी रेखा, मां-बाप के रिश्ते की खटास इनके सपने पर पड़ा भारी

Rekha Birthday Special- आज बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर अभिनेत्री रेखा का जन्मदिन है। ये अपने जमाने की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी। इनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था। आज 69वां जन्मदिन मना रही अभिनेत्री रेखा खूबसूरती के मामले में आज भी नई नई हीरोइनों को टक्कर देती है। इस उम्र में भी जब ये बन ठन कर किसी शो या पार्टी में पहुंचती हैं, तो वहां की सारी रौनक जीत लेती है।

एयरहोस्टेस बनना चाहती थी रेखा (Rekha) बीच में ही छोड़नी पड़ी पढ़ाई-

रेखा (Rekha) के पिता तमिल एक्टर जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) ने तीन शादियां की थीं। इन 3 शादियों से जेमिनी की रेखा के अलावा 6 बेटियां और हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में काफी कामयाब हैं। रेखा की बहनें आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। रेखा की एक सगी बहन का नाम राधा है, जिनके फीचर्स रेखा से काफी मिलते-जुलते हैं। इनकी मां पुष्पावल्ली तेलुगु एक्ट्रेस थीं। रेखा की अपने पिता से बेशक नहीं बनती थी लेकिन वह अपनी सभी बहनों के बहुत करीब हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाली अभिनेत्री रेखा के बारे में बहुत कम लोग यह जानते हैं कि वह एक स्कूल ड्रॉपआउट स्टूडेंट रही है। वह चेन्नई के चर्च पार्क कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती थीं। माता-पिता के रिश्तो में चल रही खटास का बहुत ज्यादा असर इनकी जिंदगी पर पड़ा। एक समय ऐसा आया जब इनके माता-पिता अलग रहने लगे, उस समय इनकी मां के कंधों पर बहुत सारा कर्ज था। इस कर्ज के बोझ के चलते रेखा को भी अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। जब यह कक्षा 9 में पढ़ रही थी तभी उन्होंने पढ़ाई छोड़ काम करना शुरू कर दिया।

मात्र 12 साल की उम्र में सन 1966 में तेलुगु फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ के जरिए उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद इन्होंने कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री लेने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा, क्योंकि शुरुआती दौर में ये सांवली सलोनी सूरत वाली एक साधारण लड़की थी। इनकी बॉलीवुड में पहली हिट फिल्म थी साल 1970 में आई फिल्म ‘सावन भादो’। इसके बाद उन्होंने नागिन, जुदाई, खूबसूरत, सिलसिला, उमराव जान जैसी कई सुपरहिट फिल्में की। रेखा का नाम अपने जमाने के हॉट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल था। इन्होंने कई इंटीमेट फिल्में भी की।

शुरुआती जीवन में रेखा (Rekha Dream) का सपना एयर होस्टेस बन आसमान की ऊंचाइयों को छूने का था। इनका यह सपना तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन जिस क्षेत्र में इन्होंने कदम रखा उसमें आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंच गई। आज इनके जन्मदिन के खास मौके पर लंबी आयु, स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हैं।

Tanuja Birthday Special- तनुजा के नखरों से सब थे परेशान, मां के एक थप्पड़ ने बदली इनकी जिंदगी

Related Post