Tuesday, 24 December 2024

जुम्मे की नमाज से पहले आज अलर्ट पर रही यूपी, प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं, मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बल

नोएडा : उत्तर प्रदेश में आज जुम्मे की नमाज को लेकर शासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। इजराईल…

जुम्मे की नमाज से पहले आज अलर्ट पर रही यूपी, प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं, मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बल

नोएडा : उत्तर प्रदेश में आज जुम्मे की नमाज को लेकर शासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। इजराईल और हमास जंग को लेकर किसी भी तरह के प्रदर्शन न हों, इसके लिए पुलिस और प्रशासन को व्यापक दिशा निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में जुम्मे की नमाज को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। जंग को लेकर जुम्मे की नमाज के दौरान या बाद में किसी तरह का प्रदर्शन ना हो, इसके लिए आज पूरे उत्तर प्रदेश में नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि जुम्‍मे की नमाज के बाद कोई प्रदर्शन आदि की सूचना नहीं मिली है। पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

उत्तर प्रदेश की मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बल तैनात रहे

सरकार की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने राज्य की तमाम मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है। प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि जुम्मे की नमाज के बाद किसी मस्जिद अथवा अन्य स्थान पर जंग को लेकर किसी तरह का प्रदर्शन न हो। अभी तक कहीं से ऐसे प्रदर्शन आदि की सूचना नहीं मिली है।

सीएए एनआरसी पर हुए प्रदर्शन के कारण प्रशासन अलर्ट

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में जुम्मे की नमाज के बाद ही अंजाम दिए गए थे। इन प्रदर्शनों में कई स्थानों पर हिंसा की वारदातें हो गई थी। पहले की घटनाओं से सबक लेते हुए शासन ने आज जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया था। लेकिन जुम्‍मे की नमाज के बाद कहीं से भी किसी प्रदर्शन या हो हल्‍ला की सूचना नहीं आई है। स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही है।

सड़कों ने फिर खोली प्राधिकरण की पोल, वन विभाग के ऑफिस के बाहर से निकलना भी मुश्किल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Related Post