ग्रेटर नोएडा वेस्ट : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट फंसने या अटकने की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है। पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुए हादसे से भी सोसायटी प्रबंधन सबक नहीं ले रहे हैं। शनिवार को ग्रेेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी में अचानक से लिफ्ट अटक गई, जिससे महिलाओं समेत चार लोग लिफ्ट में फंस गए।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्थ में स्थित चेरी काउंटी सोसायटी में एक बुजुर्ग महिला समेत कुछ लोग लिफ्ट से जा रहे थे कि अचानक से लिफ्ट बीच में ही अटक गई। लिफ्ट के बीच में ही अटक जाने से लिफ्ट में सवार बुजुर्ग महिला सेत सभी चारों लोगों फंस गए।
बताया जाता है कि करीब बीस मिनट तक यह लोग लिफ्ट में फंसे रहे। लिफ्ट में सवार एक महिला द्वारा इमरजेंसी अलार्म बजाने का प्रयास किया गया, लेकिन अलार्म नहीं बज सका। जिसके बाद लिफ्ट में सवार लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनने पर सिक्योरिटी गार्ड और बाकी लोग मौके पर पहुंचे और लिफ्ट को खोलकर लोगों को बाहर निकाला।
आपको बता दें कि पिछले महीने नोएडा में एक हादसा हुआ था, उस हादसे में सुशीला देवी नाम की एक महिला की लिफ्ट में मौत हो गई थी। यह मामला पूरे देश में हाईलाइट हुआ, लेकिन इसे बावजूद मेंटेनेंस डिपार्टमेंट की टीम लगातार लापरवाही कर रही है। जिसकी वजह से लोगों की जान जोखिम में है।
कुछ सोसाइटी में तो लोगों ने लिफ्ट का प्रयोग करना ही बंद कर दिया है। बुजुर्ग और बच्चे लिफ्ट में जाते समय डरते हैं। यह हाल हमारे हाईटेक शहर गौतमबुद्ध नगर का है।
नोएडा प्राधिकरण की सांठगांठ से चल रहा वेंडर जोन घोटाला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।