Tuesday, 3 December 2024

बढ़ाया जाएगा जेवर एयरपोर्ट का दायरा, बनेगा एविएशन इंडस्ट्री हब

Noida Airport :  यूपी की योगी सरकार ग्रेटर नोएडा मे नजदीक बन रहे जेवर एयरपोर्ट का दायरा बढ़ाने के बारे…

बढ़ाया जाएगा जेवर एयरपोर्ट का दायरा, बनेगा एविएशन इंडस्ट्री हब

Noida Airport :  यूपी की योगी सरकार ग्रेटर नोएडा मे नजदीक बन रहे जेवर एयरपोर्ट का दायरा बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है। जेवर एयरपोर्ट के दायरे को बड़ा करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) 1200 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण करने जा रहा है। जमीन अधिग्रहण करने के लिए प्राधिकरण की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार से हरी झंडी मिलते ही जमीन अधिग्रहित कर ली जाएगी। बताया जाता है कि जेवर एयरपोर्ट के नजदीक एविएशन इंडस्ट्री हब डवलप किया जाएगा।

Noida Airport Update

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के निकट एविएशन इंडस्ट्री हब विकसित करने के लिए सात गांवों की जमीन का अधिग्रहण की जाएगी। इस बाबत प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। जेवर एयरपोर्ट के प्रथम चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित हो चुकी है। इसमें एयरपोर्ट का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। एयरपोर्ट के साथ ही यहां यह क्षेत्र एविएशन हब का भी बड़ा केंद्र बनेगा।

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी कहा जाता है। एयरपोर्ट के अलग- अलग चरणों के लिए अब तक 6554 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। एयरपोर्ट के विस्तार के तहत 1200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण और करने की तैयारी चल रही है। इसके बाद एयरपोर्ट का क्षेत्र 7754 हेक्टेयर हो जाएगा।

दरअसल, जेवर एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां यहां निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं। एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां के आने की ज्यादा संभावना है। उम्मीद है कि भविष्य में एयरबस जैसी कोई बड़ी कंपनी आ सकती है। इसको देखते हुए प्राधिकरण पहले से ही जमीन सुरक्षित कर लेना चाहता है।

जमीन अधिग्रहण कर नायल नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राधिकरण को सौंप दी जाएगी। चौरोली, अहमदपुर, मंगरौली, सादुल्लापुर, अलावलपुर, देवरार व भभोकरा आदि गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के लिए 1200 हेक्टेयर जमीन और अधिग्रहित की जाएगी। इससे एविएशन हब का विस्तार होगा। भविष्य में कोई भी बड़ी कंपनी आ सकती है। इसको देखते हुए पहले से ही तैयारी करनी शुरू कर दी गई है।

डांडिया की मस्ती में झूमा ग्रेटर नोएडा, लोगों ने पार्टनर के साथ मचाया धमाल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post