Tuesday, 3 December 2024

नोएडा बनेगी सेफ सिटी, शहर में लगेंगे 2100 कैमरे

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर को सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए दिसंबर में कंपनियों से आवेदन मांगे…

नोएडा बनेगी सेफ सिटी, शहर में लगेंगे 2100 कैमरे

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर को सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए दिसंबर में कंपनियों से आवेदन मांगे जाएंगे। ये प्रोजेक्ट 212 करोड़ का है। इसके तहत नोएडा के 561 लोकेशन पर 2100 कैमरे लगाए जाएंगे। इसका एक छोटा प्रस्तुतीकरण भी नोएडा के बोर्ड रूम में किया गया। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर (DPR) को फाइनल कर लिया गया है। एस्टीमेट वेरिफाइड के लिए इसकी डीपीआर दिल्ली आईआईटी (IIT Delhi) को भेजी जा रही है। वहां से अप्रूवल मिलते ही आरएफपी (RFP) जारी की जाएगी।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यह कैमरे नाइट विजन व फेस डिटेक्शन कैमरे होंगे, जो इंट्रीग्रेटेड सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ISTMS) के कैमरों से बिलकुल अलग होंगे। मानिटरिंग के लिए अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। इनका वाहनों के चालान से कोई संबंध नहीं होगा, लेकिन सुरक्षा के तहत वाहनों की नंबर प्लेट व उसमें बैठे लोग भी साफ तौर पर कैमरे की नजर से देखा जा सकेगा।

कंट्रोल रूप पुलिस मुख्यालय से जुड़ेगा

बदमाशों का डाटा पुलिस के पास पहले से है। ऐसे में कोई भी बदमाश यदि इन कैमरों के पास गुजरता है तो उसकी लाइव लोकेशन और पूरा डाटा कंट्रोल रूम में दिखाई देगा। सेफ सिटी के कंट्रोल रूम सीधे पुलिस मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी, पीआरवी, डायल-112 को जानकारी दी जा सकेगी।

इस योजना के तहत पुलिस कंट्रोल रूम की तर्ज पर थाने चौकी में भी मॉनिटरिंग स्क्रीन लगाई जाएगी। इन स्क्रीन को कंट्रोल रूम से एक्सेस भी दिया जाएगा, जो वहां पर दो ही घटनाओं पर अलग-अलग कलर में ब्लिंक करेगा। पहली घटना जहां महिला अकेली खड़ी है और दूसरा जहां भीड़ भाड़ के कारण घटना होने की संभावना है। परियोजना के तहत शहर में सेव अवर सोल (एसओएस) भी लगाए गए है, जिसमे आपातकाल के समय आप तुरंत पुलिस को किसी भी घटना की जानकारी दे सकते है।

212 करोड़ का है प्रोजेक्ट

सेफ सिटी प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 212 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ये पैसा नोएडा प्राधिकरण खर्च करेगा। दिसंबर में आरएफपी प्रक्रिया की जाएगी।  चयनित होने वाली कंपनी का काम सीसीटीवी कैमरों को इंस्टॉल करना, ऑपटिकल फाइबर लाइन डालना, पोल और उसकी मॉनिटरिंग की ट्रैनिंग देना होगा। इस को 6 से 9 महीने में पूरा किया जाएगा। संभवत: ये योजना 2025 तक पूरी होगी।

पुलिस ने दी है 561 लोकेशन

सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिन स्थानों की सूची पुलिस विभाग ने दी। उसमे बाजार, सरकारी निजी स्कूल, ब्लैक स्पाट और भीड़ भाड़ वाले इलाके मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल्स के बाहर स्थान शामिल है। सेफ सिटी परियोजना के तहत गौतमबुद्ध नगर को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला नोएडा और दूसरा ग्रेटरनोएडा। यानी सीसीटीवी कैमरों का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण) बनाएंगे। और इसका संचालन पुलिस विभाग की ओर से किया जाएगा। Noida News

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए जरूरी सूचना, इन प्रॉपर्टीज पर लटकेगा ताला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post