Delhi Metro : देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी शुरू होने के साथ ही प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है। हालात यह है कि दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में धंधु की चादर छाई हुई है। राजधानी के लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली रेल मेट्रो कॉरपोरेशन (DMRC) ने बड़ा कदम उठाया है। आज से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेट्रो के फेरों बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो बुधवार से प्रत्येक कार्य दिवस के दिन 40 फेरे अतिरिक्त लगाएगी।
Delhi Metro News
आपको बता दें कि पिछले शनिवार को प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। इसके अगले दिन रविवार को एयर इंडेक्स 300 के पार बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया था। इसके मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एनसीआर में दूसरे चरण के ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के प्राविधानों को लागू कर मेट्रो के फेरे बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
इसके साथ ही लोगों से निजी वाहन छोड़कर सार्वजनिक वाहन और मेट्रो से सफर करने की अपील की थी। इसके बाद डीएमआरसी फेरे बढ़ाने की तैयारियों में जुट गया था।
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने कहा कि मौजूदा समय में मेट्रो प्रतिदिन करीब 4300 फेरे लगाती है। सीएक्यूएम के निर्देश को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) को 40 फेरे ज्यादा लगाएगी। इसलिए मेट्रो प्रतिदिन करीब 4340 फेरे लगाएगी।
UP के गांवों में अब नहीं होंगे जमीनी विवाद, सरकार ने बनाई योजना
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।