Wednesday, 27 November 2024

नोएडा को बनाया जा रहा डॉटा सेंटर का बिग हब, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच

Noida News : यूपी के ग्रेटर नोएडा में स्थापित हुए डॉटा सेंटर के बार अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण…

नोएडा को बनाया जा रहा डॉटा सेंटर का बिग हब, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच

Noida News : यूपी के ग्रेटर नोएडा में स्थापित हुए डॉटा सेंटर के बार अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA)  ने भी डॉटा सेंटर की स्थापना के लिए एक खास स्कीम लांच की है। इस स्कीम के तहत पांच डॉटा सेंटर की स्थापना नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) में की जाएगी। YEIDA की इस योजना के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र देश का सबसे बड़ा डॉटा सेंटर हब बन जाएगा। डॉटा सेंटर का हब बनने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास को चार चांद लग जाएंगे।

Noida News in hindi

इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट को बढ़ावा देने की दिशा में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा को डॉटा सेंटर का एक बड़ा हब बनाने की तैयारी कर रही है। दावा किया जा रहा है कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा का देश का सबसे बड़ा डॉटा सेंटर का हब होगा। इसके लिए प्रथम चरण में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने पांच भूखंडों की योजना लांच की है। सेक्टर-28 में पांच श्रेणी के प्लॉट के लिए निवेश मित्र पोर्टल से आवेदन मांगे गए हैं। इन भूखंडों की कीमत 28.17 करोड़ से 176 करोड़ रुपये के बीच रखी गई है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2.81 करोड़ से 17.67 करोड़ रुपये के बीच निर्धारित की गई है। इस डाटा सेंटर पार्क परियोजना की मानिटरिंग लखनऊ से की जा रही है।

औद्योगिक निवेश को धरातल पर उतारने के लिए इनवेस्ट यूपी और यीडा की वेबसाइट पर डाटा सेंटर भूखंड योजना का आंकड़ा साझा किया गया है। करीब 1.25 लाख वर्गमीटर के लिए प्रति वर्ग मीटर की दर 12786 रुपये निर्धारित की गई है। इस परियोजना में बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकिंग पार्टनर के रूप में हिस्सेदारी निभाएगा।

हीरानंदानी ग्रुप कर सकता है निवेश

रियल एस्टेट कारोबारी हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन नंदानी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में डॉटा सेंटर पार्क के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश किया था। समूह ने यीडा क्षेत्र में भी निवेश की इच्छा व्यक्त की है। समूह ने डॉटा सेंटर पार्क के अलावा सेमीकंडक्टर इकाई लगाने को भी 100 एकड़ जमीन मांगी है। यही प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष दिया है। प्राधिकरण ने सेक्टर-28 में जमीन की तैयारी भी कर ली है।

नॉलेज पार्क में संचालित है डॉटा सेंटर

आपको बता दें कि नवंबर 2022 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 में डॉटा सेंटर का उद्घाटन किया था। वह योट्टा डी1 डाटा सेंटर उत्तर भारत के डॉटा सेंटर का गेटवे होने के साथ ही कई बिंदुओं में खास माना जा रहा है। 250 मेगावाट की क्षमता वाले इस डॉटा सेंटर स्टोरेज का आकलन इससे लगाया जा सकता है कि इसमें 60 लाख हाई डेफिनेशन (एचडी) की फिल्मों जितने डॉटा को स्टोर किया जा सकता है। इस डॉटा सेंटर का यह केवल डी-1 पार्ट था। इसके अलावा डी-2 और डी-3 पार्ट बनाने के लिए आधारशिला भी उसी समय रख दी गई थी।

नोएडा में सुबह की सैर करना कहीं पड़ ना जाए भारी, जानिए खास वजह

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post