हापुड़। गाजियाबाद से सटे हापुड़ के ढोलना क्षेत्र में बिरयानी में से छिपकली निकलने की घटना सामने आने पर बवाल मच गया। और दो युवकों की हालत वह खाना खाने से बिगड़ी बताई गई है। इस तरह का एक वीडियो सामने आया है। बिरयानी खाने वाले ने बिरयानी में से आधी छिपकली निकलने का दावा किया है।
बिरयानी में छिपकली दिखाई तो उड़े होश
वीडियो हापुड़ के ढोलना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास मुल्लाजी की दुकान का बताया जा रहा है। इस बीच में बिरयानी खाने वाले ने जब छिपकली दिखाई तो दो अन्य लोगों ने भी अपनी बिरियानी फेंक दी। जब उसे ग्राहक ने अपनी प्लेट में बिरयानी में छिपकली दिखाई तो खाने वालों के होश उड़ गए। शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने वहां पर छापामारी कर सैंपल लिए हैं और सैंपल की जांच के बाद वास्तविकता पाए जाने पर विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य विभाग ने भी लिया त्वरित एक्शन
इस तरह की घटनाएं घटनाएं बहुत ही चिंता करने वाली हैं जिसमें सफाई का ध्यान नहीं दिया जाता जिससे इस तरह की की घटना घट जाती है। खाद्य विभाग ने भी त्वरित एक्शन लेकर दुकान से सैंपल लेकर कार्यवाही के लिए आगे भेज दिए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रस्तुति मीना कौशिक
मंत्री की आवाज का नकल कर किन्नर करता था ठगी, साइबर सेल ने ऐसे दबोचा
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।