Thursday, 28 November 2024

दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को गिफ्ट देने की तैयारी में सीएम योगी, डीए में बढ़ोतरी के साथ कर्मियों को मिल सकते हैं इतने बोनस

UP News: दिवाली से पहले सीएम योगी ने यूपी के तकरीबन 28 लाख कर्मचारियों-शिक्षकों और पेंशनरों को डीए और डीआर…

दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को गिफ्ट देने की तैयारी में सीएम योगी, डीए में बढ़ोतरी के साथ कर्मियों को मिल सकते हैं इतने बोनस

UP News: दिवाली से पहले सीएम योगी ने यूपी के तकरीबन 28 लाख कर्मचारियों-शिक्षकों और पेंशनरों को डीए और डीआर देने की घोषणा करने वाले हैं। ऐसे में इस संबंध में गुरुवार को राज्य वित्त विभाग द्वारा कर्मियों के डीए और बोनस से जुड़े प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर मुहर भी लग जाएगी।

बता दें कि राज्य में काम करने वाले कर्मियों को एक जुलाई से चार प्रतिशत की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता जिसे डीए भी कहा जाता है और महंगाई राहत जिसे डीआर भी कहा जाता है, मिलने की बात सामने आ रही है। यही नहीं बोनस की अगर बात करेंगे तो 14 लाख से अधिक अराजपत्रित कर्मचारियों को उनके 30 दिन के वेतन के बराबर उन्हें बोनस भी मिलेगा।

डीए-डीआर मामले में केंद्र और राज्य में है समानता

केंद्र सरकार ने पिछले महीने में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ा दिया था और उन्हें जुलाई से 42 के बजाय 46 फीसदी डीए देने की बात कही थी। यही नहीं केंद्र द्वारा पेंशनरों का डीआर भी बढ़ाया गया था। वहीं अगर डीए-डीआर की अगर बात करें तो इन मामलों में केंद्र और राज्य में समानता है।

अब जहां केंद्र सरकार ने राज्य के केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 46 फीसदी कर दिया है, वहीं राज्य भी अपने कर्मचारियों का डीए 46 फीसदी करने पर विचार करते हुए इसके प्रस्ताव को संबंधित विभाग को भेजा है। ऐसे में यह बात सामने आ रही है कि राज्य कर्मियों के बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान नवंबर के सैलेरी के साथ उन्हें दिसंबर में मिलेगा।

14.82 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को मिल सकते हैं 6908 रुपए बोनस

दूसरी ओर राज्य के लगभग 14.82 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों की अगर बात करें तो उन्हें बोनस के तौर पर प्रत्येक अराजपत्रित कर्मचारियों को 6908 रुपए मिल सकते है। ऐसे में इन कर्मचारियों के बोनस के पीछे राज्य सरकार पर लगभग 1000 करोड़ रुपए का व्यय भार आएगा।

इस मामले में सूत्रों की अगर माने तो इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा और सीएम योगी दिवाली से पहले डीए और बोनस की घोषणा कर सकते है।

Related Post