Saturday, 18 January 2025

Noida News : पोषण माह की हो साप्ताहिक समीक्षा: रितु माहेश्वरी

   उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह…

Noida News : पोषण माह की हो साप्ताहिक समीक्षा: रितु माहेश्वरी

   उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह के रूप में मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि पात्र बच्चों एवं महिलाओं पोषण माह के कार्यक्रमों का लाभ मिल सके।

     मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण एवं प्रभारी जिलाधिकारी रितु महेश्वरी के द्वारा ऑनलाइन बैठक आयोजित करते हुए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यक्रम की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी बच्चे एवं महिलाओं को पुष्ट बनाने के उद्देश्य से सरकार का यह बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है और सरकार की मंशा के अनुरूप माह सितंबर को पोषण माह के रूप में आयोजित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं।

     इस अवसर पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पोषण माह के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उनकी साप्ताहिक समीक्षा निरंतर स्तर पर सुनिश्चित कर ली जाए ताकि जनपद में पोषण माह का कार्यक्रम सरकार की मंशा के अनुरूप संपन्न हो सके और पात्र लाभार्थियों को इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह के द्वारा किया गया।

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Post