Sunday, 5 January 2025

स्वास्थ्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने किया नियमों को ताक पर रखकर लाखों का भुगतान

Ghaziabad News  स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियमों को ताक पर रखकर भुगतान…

स्वास्थ्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने किया नियमों को ताक पर रखकर लाखों का भुगतान

Ghaziabad News  स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियमों को ताक पर रखकर भुगतान करने का मामला सामने आया है। भोजपुर के चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारियों को उच्च अधिकारियों की रोक के बावजूद 33 लाख 90 हजार रुपये भुगतान बिना पोर्टल अवलोकन के करने की लापरवाही का आरोप लगा है। इस मामले में गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि मामले में जांच समिति गठित कर दी गई है और रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

नियमों को ताक पर रखकर किया भुगतान

स्वास्थ्य केंद्र भोजपुरी के चिकित्सा अधिकारी द्वारा बिना पोर्टल अवलोकन के नियमों को ताक पर रख 24 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को 33 लाख 90 हजार रुपये भुगतान करने का आरोप लगा है। चिकित्सा अधिकारी पर उच्च अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना करने के बाबत भी आरोप लगाया गया है।

भुगतान प्रकरण में मेरठ मंडल के संयुक्त निदेशक टीम ने सीएमओ को रिपोर्ट दी

इस मामले में मेरठ मंडल के संयुक्त निदेशक सहित जहां समिति की टीम ने सीएमओ को रिपोर्ट दी है जिसमें किए गए भुगतान की रिकवरी करने का निर्देश दिया गया है। मेरठ मंडल के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार संयुक्त निदेशक राजेंद्र कुमार सिंह ने सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधार को भेजी जांच रिपोर्ट में   बताया है कि भोजपुर स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारियों के भुगतान में पोर्टल का अवलोकन किए बगैर उन्हें भुगतान कर दिया गया। जबकि उच्च अधिकारियों द्वारा इस बाबत रोक लगाई गई थी। और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया।

Ghaziabad News in hindi

उच्च अधिकारियों ने ई पोर्टल में सुधार के बाद ही भुगतान के दिए थे आदेश

जबकि उच्च अधिकारियों ने ई पोर्टल पर पहले सुधार करके तब प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश 11 सितंबर को दिए थे। संयुक्त निदेशक ने इसे उच्च अधिकारियों की अवहेलना बताया है और लापरवाही के लिए भी आरोपित किया है। लेकिन प्रभारी द्वारा उन आदेशों का पालन नहीं किया गया। और 24 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को भुगतान कर दिया गया।

जांच समिति की टीम के आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देंगे रिपोर्ट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने जांच के लिए समिति गठित कर दी है एक हफ्ते के अंदर समिति की जांच के बाद रिपोर्ट कार्यवाही के लिए आगे भेज दी जायेगी।

प्रस्तुति मीना कौशिक

गाजियाबाद का एक ऐसा स्‍कूल जहां कभी पढ़ाया करती थी दुर्गा भाभी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post