Monday, 2 December 2024

अजब नशा : स्नेक बाइट लेने से पहले किया जाता है यह काम, ताकि ना जा सके जान

Elvish yadav :  नोएडा में सांपों के जहर की तस्करी का राजफाश होने के बाद पांच आरोपियों को जेल भेजा…

अजब नशा : स्नेक बाइट लेने से पहले किया जाता है यह काम, ताकि ना जा सके जान

Elvish yadav :  नोएडा में सांपों के जहर की तस्करी का राजफाश होने के बाद पांच आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। नशे को लेकर यह कहानी यहीं पर समाप्त नहीं हो जाती है। आपको बता दें कि नशे की चाहत में इसका आदी व्यक्ति कहां तक जा सकता है। भारत में अलग अलग तरह के ऐसे ड्रग्स हैं जो आसानी से मिल जाते हैं। चरस, गांजा और कोकीन इन ड्रग्स का इस्तेमाल तो अब बहुत आम हो गया है। लेकिन इसके अलावा अब एक नया ड्रग्स बहुत तेजी से नशे की दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। सांप का जहर जिसे स्नेक वेनम (जहर) कहा जाता है। हांलाकि भारत के कुछ इलाकों में स्नेक वेनम को नशे के तौर पर इस्तेमाल करना आम हो रहा है। बड़े-बड़े शहरों में होने वाली रेव पार्टी में होने वाला ये नशा इतना मंहगा है कि इसके 1 ग्राम के लिए आपको बहुत महंगी कीमत चुकानी पड़ती है।

Elvish yadav

इंजेक्शन से सांप के जहर को किया जाता है हल्का

दरअसल जिन खतरनाक सांपों के जहर को लोग नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं। उन सांपों को पहले एक इंजेक्शन लगाया जाता है। ताकि सांप का जहर जानलेवा न रहे। इंजेक्शन लगाकर सांपों के जहर को हल्का कर दिया जाता है। इंजेक्शन लगने के बाद जब सांपों का जहर हल्का हो जाता है, तो इन सांपों से लोग खुद को कटवाते हैं। जिसे स्नेक बाइट कहते हैं। यह जहर पांच से छह दिन तक इंसान के शरीर में असर रखता है। कोबरा के 1 मिली. जहर की कीमत बाजार में 10 हजार से 25 हजार रुपये तक होती है, जो चोरी छिपे बेचा जाता है। आमतौर पर किसी भी सांप के जहर को निकाल कर उसे सूखा कर पाउडर बनाकर भी बेचा जाता है। जिसे बाद ड्रिंक्स में मिला कर इसका इस्तेमाल होता है।

पहले भी पकड़ा जा चुका है सांप का जहर

आपको बता दे कि शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने पांच लोगों को सांपों और सांप के जहर के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से ही सांप का जहर चर्चा में आया है। इस केस में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विस यादव का नाम आने के बाद तो यह मामला काफी हाई प्रोफाइल हो गया है। वैसे भारत में सांपों का जहर पकड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ साल पहले भी पश्चिम बंगाल में कुछ लोग करीब 2.5 अरब रुपये कीमत के सांप के जहर के साथ पकड़े गए थे। सांप का जहर बहुत महंगा बिकता है। कुछ प्रजातियों के सांपों के जहर की कीमत तो सोने से भी बहुत महंगी है।

Elvish yadav पर मामला दर्ज

शुक्रवार को ड्रग्स डिपार्टमेंट के अलावा वन विभाग और नोएडा पुलिस की टीम ने शिकायत के आधार पर छापेमारी की थी। जिसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। यह मामला वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है। पकड़े गए तस्करों से हुई पूछताछ के दौरान यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि नोएडा में होने वाली रेव पार्टी में न सिर्फ सांपों के जहर का इस्तेमाल होता है, बल्कि इन रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती है।

UP News बाहुबलि पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की सजा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post