Sunday, 17 November 2024

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, 5.6 रही तीव्रता

सोमवार दोपहर 4 बज कर 22 मिनट पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके के झटके महसूस किए गए।

तीन दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके

दिल्ली एनसीआर में लोग घबराकर घरों से बाहर निकले।  दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में लगातार भूकंप के झटके आए हैं। 

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, 5.6 रही तीव्रता

Earthquake in delhi ncr  सोमवार दोपहर 4 बज कर 20 मिनट पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। इसकी तीव्रता 5.6 आंकी गई। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी झटके महसूस किए गए।

तीन दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके

दिल्ली एनसीआर में लोग घबराकर घरों से बाहर निकले।  दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में लगातार भूकंप के झटके आए हैं।  तीन दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं । नोएडा और गाजियाबाद में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।  लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए

भूकंप का केंद्र फिर नेपाल में था 

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 नापी गई। भूकंप से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई  है ।

 ये भूकंप बार बार क्यों आ रहे हैं

दिल्ली-एनसीआर में चार दिनों में दूसरी बार भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डरा दिया है। लखनऊ में ये झटके काफी तेज थे जहां बहुमंजिला इमारतों से लोग बाहर आ गये। इस बार भूकंप की तीव्रता 5.6 रही और इसका केंद्र नेपाल में था। भूकंप के बारे में रिसर्च करने वाले एक्सपर्टस ने दिल्ली-एनसीआर में बार-बार भूकंप आने का कारण बताया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट्स हैं। ऐसे में अगला भूकंप कितनी तीव्रता का होगा, कहा नहीं जा सकता। भूकंप ने लोगों में बेहद खौफ पैदा कर दिया है।

4 नवंबर को भी रात 11:32 बजे नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 157 लोगों की मौत हुई थी। । हालांकि भारत में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।

 

 

Related Post