Sunday, 5 January 2025

शराबी ई रिक्शा चालक ने कहासुनी में अपने साथी की ईट,डंडों से की हत्या

गाज़ियाबाद के थाना इंदिरापुरम अंतर्गत कौशांबी के वैशाली सेक्टर 3 में शनिवार की देर रात एक शराबी ई रिक्शा चालक राजू ने नशे में धुत होकर आपसी कहा सुनी में अपने ही साथी पर ईंट और डंडे

शराबी ई रिक्शा चालक ने कहासुनी में अपने साथी की ईट,डंडों से की हत्या

Ghaziabad News गाज़ियाबाद के थाना इंदिरापुरम अंतर्गत कौशांबी के वैशाली सेक्टर 3 में सोमवार  देर रात एक शराबी ई रिक्शा चालक राजू ने नशे में धुत होकर आपसी कहा सुनी में अपने ही साथी पर ईंट और डंडे से हमला बोल दिया , लहू लुहान हालत में पीड़ित को अस्पताल भेजा गया लेकिन उपचार के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। लहुलुहान हालत में पीड़ित दीपक को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक दीपक उर्फ दीपू सोसाइटी में सफाई कर्मी था

सीतापुर के थाना मछरेहटा गांव का रहने वाला दीपक उर्फ दीपू मकनपुर में रहता था। वह वैशाली सेक्टर-3 की अर्थ थॉपर सोसायटी में साफ-सफाई का काम करता था। मृतक की वैशाली में रिक्शा चलाने वाले राजू से जान-पहचान थी। ऐसा जानकारी में आया कि दीपू और राजू रात्रि रात साढ़े दस बजे आयकर भवन के सामने पार्क के किनारे शराब पी रहे थे। इस बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर राजू ने ईंट और डंडे से उसके सर पर हमला बोल दिया. हमले में दीपक लहूलुहान होकर सड़क किनारे गिर गया। आसपास के लोगों ने इस विवाद की सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूछताछ और जांच की । इस बीच में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था जहां उसने  दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा..

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित राजू को गिरफ्तार कर लिया  है उस पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

मीना कौशिक

सच साबित हुई चेतना मंच की आशंका, चार माह बाद हुआ खुलासा

Related Post