Rahul Sankanur Success Story- यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा है और इसमें सफलता हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लगातार प्रयास करने के बाद भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं। वही जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर लेते हैं वो दूसरों के लिए मिसाल बन जाते हैं। आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही एक आईएएस ऑफिसर की कहानी लेकर आपके सामने आए हैं जिन्होंने लगातार 4 बार असफल होने पर भी हार नहीं मानी और आखिरकार UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल कर सबके लिए मिसाल बन गए। आज के इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर राहुल संकनुर (Rahul Sankanur) की।
मल्टीनेशनल कंपनी की जॉब छोड़ शुरू की तैयारी –
कर्नाटक के हुबली शहर के रहने वाले राहुल संकनुर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी हासिल कर ली थी। करीब 2 साल तक नौकरी करने के बाद राहुल के मन में यूपीएससी की तैयारी करने का ख्याल आया। सफर मुश्किल था, लेकिन इन्होंने इस पर चलने का इरादा कर लिया था।
5वें प्रयास में मिली सफलता :
राहुल संकनुर ने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला तो कर लिया लेकिन मंजिल तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। इस सफर में इन्हें चार बार लगातार असफलता मिली। साल 2014 में इन्होंने पहले अटेम्प्ट दिया जिसमें नाकामयाबी हाथ लगी। 2015 में की इंटरव्यू लेवल तक पहुंचे लेकिन आखिरी सूची में अपना स्थान बनाने में असफल रहे। इसी प्रकार 2016 और 2017 में भी इनके हाथ असफलता ही लगी।
चार बार लगातार मिली असफलता के बाद पांचवीं बार साल 2018 में राहुल संकनुर ने यूपीएससी में ऑल इंडिया लेवल पर 17वीं रैंक हासिल कर कामयाबी का परचम लहरा दिया। और साबित कर दिया कि यदि दिल में जज्बा और कुछ दिखाने की काबिलियत हो तो रास्ते में आई हर मुश्किल पार की जा सकती है, और सफलता की नई कहानी लिखी जा सकती है।
यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए राहुल संकनुर का सक्सेस मंत्र :
राहुल संकनुर के अनुसार यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को हर कदम पर हतोत्साहना का सामना करना पड़ता है। परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए फोकस बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। नेगेटिव लोगों से दूर रहकर, अपने लक्ष्य को पाने के लिए अडिग खड़ा रहना अत्यंत आवश्यक है। असफलता को अपने ऊपर हावी न होने दे, और हर आत्मविश्वास के साथ कदम आगे बढ़ाते जाए। राहुल संकनुर का कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान होना आवश्यक नहीं है, बल्कि देश दुनिया में होने वाली घटनाओं के प्रति जागरूक रहना भी अत्यंत आवश्यक है।
Success Story : लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू किया अपना स्टार्टअप, आज बन गया देश में नंबर 1 ब्रांड