Uttar Pradesh News हापुड़ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ़्तार किया है। यह तस्कर नक़ली यानी सिंथेटिक मावा बना कर विभिन्न जगह सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान इस तस्कर को पकड़ा। इसके क़ब्ज़े से 16 कुंडल नक़ली यानी सिंथेटिक मावा और मावा को बनाने वाले उपकरण पकड़े गए हैं। लोगों की ज़िंदगी से और स्वास्थ्य से खेलने वाले तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस ने तस्कर को पकड़ा
हापुड़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नक़ली यानी सिंथेटिक मावा बनाने वाले तस्कर को गिरफ़्तार किया है। दरअसल हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने इस तस्कर को गिरफ़्तार किया है। पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक संदिग्ध कैंटर पुलिस को आता हुआ दिखा। पुलिस ने इस कैंटर की चेकिंग की तो इसमें पुलिस को नक़ली यानी सिंथेटिक मावा मिला। पुलिस ने तस्कर को गिरफ़्तार कर लिया है। इसके पास से 16 कुंटल नक़ली यानी सिंथेटिक मावा, इस मावा को बनाने वाले उपकरण, गाड़ी बरामद कर ली है।
Uttar Pradesh News in hindi
मावा बनाने वाले सभी सामान को किया बरामद
सूचना के मुताबिक़ सामने आया कि यह नक़ली मावा दिल्ली में बेचा जाना था। पुलिस ने मौक़े से मावा और मावा बनाने वाले सभी सामान को बरामद कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी कलछीना थाना भोजपुर जनपद ग़ाज़ियाबाद का रहने वाला है, जिसका नाम नसीम है। पूर्व में भी आरोपी पर नक़ली मावा बनाने व बेचने से संबंधित मामले दर्ज हैं। इससे पूर्व आरोपी गिरफ़्तार भी किया गया था।
पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही
पुलिस ने आरोपी के क़ब्ज़े से 16 क्विंटल नक़ली यानी सिंथेटिक मावा, नक़ली मावा को बनाने के लिए 10 कट्टे कच्चा माल पाउडर, 23 टिन पाम ऑयल, 12 ख़ाली टिन, केमिकल बरामद कर लिया है। पूरी घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। तस्कर से नक़ली मावा और कच्चे माल को बरामद कर लिया गया है।
Noida News : एंबुलेंस का रास्ता रोकना पड़ सकता है भारी, मिलेगी ये सजा
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।