Thursday, 12 December 2024

डोनाल्ड का इस्तीफा: टाइम आउट से नाखुश गेंदबाजी कोच छोड़ेंगे अपना पद

डोनाल्ड का इस्तीफा: बांग्लादेश क्रिकेट को एक और झटका लगने वाला है। क्रिकेट के मैदान में खेल भावना के विरुद्ध…

डोनाल्ड का इस्तीफा: टाइम आउट से नाखुश गेंदबाजी कोच छोड़ेंगे अपना पद

डोनाल्ड का इस्तीफा: बांग्लादेश क्रिकेट को एक और झटका लगने वाला है। क्रिकेट के मैदान में खेल भावना के विरुद्ध जाकर एंजेलो मैथ्यूज को आउट करना उसे अब मैदान के बाहर भी भारी पड़ रहा है। उसकी पहले से ही चारों ओर आलोचना हो रही थी, अब इसके कारण उनके गेंदबाजी कोच डोनाल्ड इस्तीफा दे रहे हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच और पूर्व क्रिकेटर एलन डोनाल्ड 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच के बाद अपना पद छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान: क्या अफगानिस्तान कर पाएगा कोई चमत्कार

डोनाल्ड छोड़ेंगे अपना पद, डोनाल्ड का इस्तीफा

बांग्लादेशी टीम के गेंदबाज कोच इस विश्व कप के बाद बांग्लादेश टीम के साथ नहीं रहेंगे। डोनाल्ड ने अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया है। टीम के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “हां, उन्होंने (डोनाल्ड) हमें सूचित किया कि वह इस विश्व कप के बाद हमारे साथ नहीं रहेंगे।”

इसकी वजह उनको बांग्लादेश का खेल भावना के खिलाफ जाकर मैथ्यूज को आउट करने का फैसला पसंद नहीं आना है। वो स्पष्ट कर चुके हैं कि वो इस निर्णय के साथ नहीं हैं। उन्होंने इस निर्णय की आलोचना भी की थी।

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 8 नवंबर को घोषणा की थी कि वे 6 नवंबर को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ ‘टाइम आउट’ आउट की अपील करने के बाद टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर कटाक्ष करने के लिए डोनाल्ड से स्पष्टीकरण मांगेंगे।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बहाल: नाटकीय घटनाक्रम में कोर्ट ने लिया फैसला

डोनाल्ड का इस्तीफा: डोनाल्ड ने अपना पक्ष रखा

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे डोनाल्ड ने एक स्पोर्ट्स वेवसाइट से बातचीत में कहा, “अगर वो (बीसीबी) स्पष्टीकरण मांगते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जहां तक ​​मेरा सवाल है, मेरा स्पष्टीकरण आज खबरों में था। मैं यह देखकर काफी निराश था। मैं समझ सकता हूं कि शाकिब ने मौका देखा। उनके शब्द थे ‘मैं जीतने के लिए सब कुछ कर रहा था।’ आप मेरी आवाज से समझ सकते हैं कि मुझे यह पसंद नहीं है। ये देखना मेरे लिए काफी मुश्किल था। मुझे अब बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है।”

डोनाल्ड का इस्तीफा

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post