Sunday, 1 December 2024

कुर्सी की लड़ाई: मेवाड़ कॉलेज में 10 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ghaziabad News  इंदिरापुरम थाना अंतर्गत दीपावली कार्यक्रम के दिन मेवाड़ कॉलेज में कैंटीन में कुर्सी पर बैठने को लेकर 10…

कुर्सी की लड़ाई: मेवाड़ कॉलेज में 10 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ghaziabad News  इंदिरापुरम थाना अंतर्गत दीपावली कार्यक्रम के दिन मेवाड़ कॉलेज में कैंटीन में कुर्सी पर बैठने को लेकर 10 छात्रों ने एक बीसीए के छात्र निखिल को बुरी तरह जमकर पीटा। उसके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ डाली और आधी चेन मौके से गायब है। घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

10 छात्रों के खिलाफ शांति भंग करने, बल्वा और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज

इस मामले में थाना कोतवाली ने संज्ञान लेते हुए 10 छात्रों के खिलाफ शांति भंग करने , बल्वा और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। और इस मामले में कोतवाली के डीसीपी और एसीपी ने भी मामले की शिकायत सुनकर मामले को संज्ञान में लिया। और 10 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस की जांच टीम बैठा दी है। लेकिन जानकारी के मुताबिक मेवाड़ कॉलेज की निर्देशिका अलका अग्रवाल ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया, क्योंकि उस दिन दिवाली का कार्यक्रम था और सभी व्यस्त थे। मामला 8 नवंबर का बताया जा रहा है।

कैंटीन में कुर्सी को लेकर विवाद

यह विवाद इंदिरापुरम थाना अंतर्गत सेक्टर 4 वसुंधरा में स्थित में वार्ड कॉलेज में दीपावली कार्यक्रम के दिन कैंटीन के भीतर कुर्सी विवाद को लेकर हुआ। वहां कई कुर्सियां पड़ी हुई थी निखिल एक कुर्सी पर बैठ गया लेकिन बाकी लगभग 10 छात्रों ने उसके साथ बदतमीजी और मारपीट की और उसकी चेन तोड़ डाली और मिलकर सभी ने उसे जमकर पीटा। मामला कुर्सी विवाद का ही बताया गया है।

Ghaziabad News in hindi

अकेले  छात्र पर 10 छात्रों ने मिलकर हमला बोला

जानकारी के मुताबिक बीसीए प्रथम का छात्र कैंटीन में खाना खाने के लिए गया था उसे समय लगभग 2:00 बजे थे। और वहां 6, 7 कुर्सियां खाली पड़ी थी एक कुर्सी पर निखिल बैठ गया। बताया गया आरोपी छात्रों में अफरीदी रेहान मुनीश सोहेल ने कुर्सी पर बैठने पर उससे बहस शुरू कर दी और मिलजुल कर उस अकेले पर हमला बोल दिया। और इन छात्रों के साथ उसके अन्य अज्ञात छात्रों ने भी उनका साथ देकर उसके साथ मारपीट की। निखिल के गले में सोने की चेन थी। आधी टूटकर उसके गले में अटक कर रह गई और आधी आरोपी छात्र तोड़कर मारपीट के दौरान लेकर चले गए।

डीसीपी शुभम पटेल और एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने लिया संज्ञान

कोतवाली गेट डीपी शुभम पटेल और एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने पीड़ित निखिल की तरफ से की गई शिकायत पर संज्ञान लिया और पूरी घटना की जानकारी लेते हुए जांच के निर्देश दिए। जांच के आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक अफरीदी, रेहान ,मुनीश, सोहेल और अज्ञात छात्रों के खिलाफ शांति भंग करने मारपीट और बल्बा का मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच के बाद रिपोर्ट के बाद वैधानिक कार्रवाई करेगी।

प्रस्तुति मीना कौशिक

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post