Ghaziabad News गाजियाबाद। 12 नवंबर 2023 को महर्षि देव दयानंद सरस्वती जी के निर्वाण दिवस (दीपावली) के उपलक्ष्य पर ‘आर्य केंद्रीय सभा,महानगर गाजियाबाद के तत्वावधान में शंभु दयाल दयानन्द वैदिक सन्यास आश्रम दयानन्द नगर में यज्ञ, भजन एवं प्रवचन का कार्यक्रम समाज सेवी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। महायज्ञ के ब्रह्मा योगी प्रवीण आर्य जी रहें, वेदपाठ आश्रम के ब्रह्मचारियों ने किया।
भजनोपदेशक संदीप आर्य ने ऋषि दयानंद के गुणों का गुणगान करते हुऐ भजन सुनाया
मुख्य वक्ता स्वामी आर्यवेश (प्रधान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा,दिल्ली) ने उपस्थित आर्यजनों से आह्वान किया कि आओ महान समाज सुधारक, वेदों की ओर लौटो का नारा एवं स्वराज के नारे के उद्घोषक, क्रांतिकारियों के प्रेरणा-स्रोत,कालजयी ग्रंथ-सत्यार्थप्रकाश के रचयिता, आर्य समाज के संस्थापक महर्षि देव दयानंद सरस्वती जी को जाने, उनकी शिक्षाओं का ध्यान करें और उनके गुणों को धारण कर उनको,उनके क्रांतिकारी कार्यों को याद करें। उन्होंने बताया कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिस क्षेत्र में महर्षि जी ने उत्कृष्ट कार्य ना किया हो। उन्होंने आगे कहा कि महर्षि दयानन्द समग्र क्रान्ति के अग्रदूत थे,उन्होंने पाखंड ओर अंधविश्वास व रूढ़ियों के विरुद्ध नई क्रांति का शंखनाद किया उनसे प्रेरणा पाकर हज़ारों नोजवान आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े और सबसे अधिक देश की आज़ादी में आर्य समाजियों का सर्वाधिक योगदान रहा।
स्वामी जी से अंग्रेजी शासनकाल में अंग्रेज भी बहुत प्रभावित थे
समारोह में श्री श्रद्धानंद शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वामी जी से अंग्रेजी शासनकाल में अंग्रेज भी बहुत प्रभावित थे। सभी मतों के प्रबुद्ध लोग उनको आदर्श की दृष्टि से देखते थे।उन्होंने महर्षि देव दयानंद जी के सपनों के भारत को बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने पर बल दिया।
Ghaziabad News in hindi
नारी के समान अधिकार दिलाना जरूरी
आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान श्री सत्यवीर चौधरी ने अपने उद्बोधन में बताया कि यदि देश से पाखंड, अंधविश्वास ,कुरीतिया ,छुआछूत को मिटाना है और नारी के समान अधिकार दिलाना है तो महर्षि दयानंद सरस्वती के बलिदान दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हुए उनके बताए रास्ते पर चलना होगासभा में उपस्थित सभी विद्वान और श्रोताओं का धन्यवाद भी आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान श्री सत्यवीर चौधरी द्वारा किया गया।
इस दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने का आह्वान
स्वागताध्यक्ष समाज सेवी वीरेन्द्र नाथ सरदाना जी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री डा वीर पाल विद्यालंकार, सत्यकेतु एडवोकेट, नरेन्द्र कुमार आर्य,वेद व्यास,सुभाष शर्मा, राजेन्द्र सिंह,वीके धामा, सुदर्शनाचार्य,लक्षण सिंह चौहान, बृजपाल गुप्ता,सुमन चौहान, आशा रानी आर्या, नरेश चन्द्र आर्य,शशिबल गुप्ता,त्रिलोक शास्त्री आदि उपस्थित रहे।
संगठन के गठन को लेकर भाजपा में बढ़ी रार, तय नहीं हो पा रहे हैं नाम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।