Friday, 22 November 2024

Sahara India Pariwar News: सुब्रत रॉय के निधन के बाद कौन होगा सहारा ग्रुप का अगला मालिक?

Sahara India Pariwar News: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का लंबी बीमारी के कारण 14 नवंबर…

Sahara India Pariwar News: सुब्रत रॉय के निधन के बाद कौन होगा सहारा ग्रुप का अगला मालिक?

Sahara India Pariwar News: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का लंबी बीमारी के कारण 14 नवंबर को निधन हो गया। रॉय के निधन के बाद इसकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि आखिर सहारा को ‘सहारा’ कौन देगा। इसका अगला मालिक कौन होगा? क्योंकि वर्तमान में सहारा इंडिया परिवार की कीनेटवर्थ 2.59 लाख करोड़ रुपए है।

Sahara India Pariwar News

सुब्रत रॉय 75 वर्ष की आयु में इस परिवार को छोड़ गए। उन्हें अपने समूह की कंपनियों-सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसआईआरईएल) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसएचआईसीएल) को लेकर कई विनियामक और कानूनी लड़ाइयों का सामना करना पड़ा। इन कंपनियों पर पोंजी योजनाओं के साथ नियमों को दरकिनार करने का आरोप लगाया गया था, उनके समूह ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया था।

Sahara Group News

सेबी ने 2011 में सहारा ग्रुप की दो कंपन‍ियों को 3 करोड़ निवेशकों से जुटाए गए पैसे को वापस करने का आदेश दिया था। सेबी के इस आदेश को लेकर रॉय ने लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा था कि 95% निवेशकों के पैसे वापस कर दिए गए हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो शीर्ष अदालत ने भी 31 अगस्त 2012 को सेबी के आदेश को बरकरार रखा। इसके साथ ही दोनों कंपनियों को निवेशकों से इकट्ठा क‍िये गए पैसे को 15 परसेंट ब्याज के साथ वापस करने को कहा गया। आदेश का पालन नहीं करने पर सुब्रत रॉय को 2 साल जेल में बिताने पड़े।

कौन होगा सहारा इंडिया परिवार का अगला मालिक? (Who will be the owner of Sahara Group?)

अब जब सुब्रत रॉय नहीं हैं तो उनके साम्राज्य को कौन संभालेगा, इसकी चर्चाएं भी जोरों पर हैं। रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय हैं। इसके साथ ही उनके दो बेटे- सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय हैं। सुब्रत रॉय ने कभी भी अपने वारिश के नाम की घोषणा नहीं की। वहीं कंपनी ने भी यह नहीं बताया है कि इस ग्रुप को अब कौन संभालेगा।

Sahara Business

गौरतलब है कि भी सहारा ग्रुप के पास अभी भी करीब 9 करोड़ निवेशक हैं। कंपनी के 5,000 से ज्यादा ऑफिस, मॉल और बिल्डिंग भी हैं। सहारा ग्रुप ने रियल एस्टेट, फाइनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एयरलाइन, फॉर्मूला वन रेस, आईपीएल में कारोबार करती थी। वहीं भारत में अरबों की जमीन और विदेश में होटल और घर भी हैं।

दिल्ली में फर्जी अस्पताल : जिंदगी को मौत बनाने वाले खिलाड़ी

Related Post