Sunday, 19 May 2024

दिल्ली में फर्जी अस्पताल : जिंदगी को मौत बनाने वाले खिलाड़ी

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली, जहां की जनता पर केंद्र की भाजपा और स्टेट की आप सरकार नजर…

दिल्ली में फर्जी अस्पताल : जिंदगी को मौत बनाने वाले खिलाड़ी

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली, जहां की जनता पर केंद्र की भाजपा और स्टेट की आप सरकार नजर रखती है। लेकिन इसके बावजूद यहां पर खुलेआम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है, लोगों को खुलेआम बिना किसी रोकटोक के मौत के मुंह में धकेला जा रहा है। दिल्ली के पॉश इलाके में चल रहे फर्जी अस्पताल और फर्जी डॉक्टरों का गोरखधंधा बेहद ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

Delhi News in hindi

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली (दक्षिणी दिल्ली) के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में एक क्लीनिक में सर्जरी के बाद 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। रोगी की मौत के मामले में संलिप्तता को लेकर चार फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फर्जी डॉक्टर नीरज अग्रवाल, उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल, डॉक्टर जसप्रीत और ओटी टेक्निशियन महेंद्र के रूप में हुई। जांच में उनके अपराध की परतें खुलीं तो पुलिस वालों के भी होश उड़ गए।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, निजी नर्सिंग होम में बिना डिग्री वाला डॉक्टर गॉल ब्लैडर के मरीजों का ऑपरेशन कर रहा था। एक सप्ताह पहले एक मरीज की मौत हुई थी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

जांच में खुल रही असलियत

फर्जी अस्पताल के गोरखधंधे की पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो परत दर परत असलियत खुलती चली गई। पता चला कि इस नर्सिंग होम की पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं। हर शिकायत में मरने वाले मरीज की सर्जरी की गई थी। वर्ष 2022 में भी एक महिला की मौत सर्जरी के बाद हुई थी, जिसे प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि डॉक्टरों ने प्रसव बिना ही सर्जरी कर दी थी।

पुलिस जांच में पता चला कि यह अग्रवाल मेडिकल सेंटर डॉक्टर नीरज अग्रवाल का है। नीरज पहले सफदरजंग अस्पताल में नौकरी कर चुका है। कुछ साल काम करने के बाद उसने यह मेडिकल सेंटर खोला जिसमें उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल एक रिसेप्शनिस्ट, Nursing Staff के तौर पर काम कर रही थी। इस अस्पताल में ऑपरेशन टेक्नीशियन के तौर पर महेंद्र भी काम करता था। इन तीनों ने इस अस्पताल में डॉक्टर जसप्रीत जो कि एक सर्जन है उसका लेटर हेड रखा था।

Delhi News – MBBS डॉक्टर समेत चार गिरफ्तार

बताया जाता है कि इस अस्पताल में जब कोई मरीज आता तो उसे ऑपरेशन के लिए बोला जाता था। प्रस्क्रिप्शन डॉक्टर जसप्रीत के नाम से बनती थी। जबकि ऑपरेशन टेक्नीशियन महेंद्र करता था। इन लोगों की लापरवाही से ही कई लोगों की ऑपरेशन के बाद जान गई। पुलिस ने फिलहाल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने हेल्थ सेंटर से काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां, एक्सपायरी सर्जिकल ब्लेड, अलग-अलग पेशेंट के प्रिसक्रिप्शन कई बैंक की 47 चेक बुक, 56 एटीएम कार्ड समते 6 क्रेडिट कार्ड मशीन बरामद की हैं।

पुलिस इस जांच कर रही है कि सफदरजंग अस्पताल में आने वाले मरीजों को यहां कैसे रेफर किया जाता था। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आने वाले समय और भी कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

जेवर : अज्ञात वाहन ने बोलेरो के चालक को उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post