Sunday, 22 December 2024

प्रेमी के लिए टावर पर चढ़ी शादीशुदा प्रेमिका, जानें फि‍र क्‍या हुआ

एक शादीशुदा प्रेमीका अपने प्रेमी को पाने के लिए एक मोबाइल टावर पर चढ़ गई,  और अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद करने लगी

प्रेमी के लिए टावर पर चढ़ी शादीशुदा प्रेमिका, जानें फि‍र क्‍या हुआ

Woman on mobile tower राजस्थान के धौलपुर में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब एक शादीशुदा प्रेमीका अपने प्रेमी को पाने के लिए एक मोबाइल टावर पर चढ़ गई,  और अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद करने लगी। महिला को मोबाइल टावर पर चढ़ा देखकर आसपास में हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्राशासन के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से उसे नीचे उतारा।

गांव के युवक से चल रहा प्रेम प्रसंग

दरअसल धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के उमरेह गांव की रहने वाली 27 वर्षीय पूजा का गांव के ही आकाश नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला की शादी करीब पांच साल पहले बदरिका गांव में हो चुकी है और उसके ढाई साल का एक बच्चा भी है। पूजा अपने पति राहुल निवासी बदरिका के साथ ससुराल में नहीं रहना चाहती है, और लम्बे समय से अपने पीहर उमरेह गांव में अपने परिजनों के साथ रह रही है। परिजन उसको ससुराल भेजना चाहते हैं और इसी बात को लेकर पूजा का अपने परिजनों से विवाद हो गया। इसके बाद पूजा गांव में लगे एक मोबाइल टावर पर चढ़ गई।

जिद पर अड़ी रही शादीशुदा प्रेमिका

ग्रामीणों के काफी समझाने के बाद भी प्रेमिका मोबाइल टावर से नीचे नहीं उतरी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे बाड़ी सीओ महेंद्र सिंह ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन प्रेमिका मोबाइल टावर से नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हुई। महिला को काफी समझाने के बाद पुलिस ने महि‍ला से बात करने के लिए मोबाइल और माइक का उपयोग किया। महिला से बात करने के बाद पुलिस को जानकारी हुई कि महिला का गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसके साथ वह रहना चाहती है।

Woman on mobile tower news in hindi

प्रेमी की बात पर नीचे उतरी महिला

पुलिस को प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद महिला के प्रेमी को पुलिस ने मौके पर बुलाया। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से समझाइश कर पुलिस प्रशासन ने आश्वासन का भरोसा दिलाया, कि उसकी मांग पर परिजनों से बातचीत की जाएगी। पुलिस प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद शादीशुदा प्रेमिका करीब साढ़े तीन घंटे बाद मोबाईल टावर से नीचे उतर आई है।

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर बाड़ी सीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि उमरेह गांव से सूचना मिली थी कि एक महिला मोबाइल टावर पर चढ़ी हुई है। मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी लेकर युवती को उतारने का प्रयास किया और किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर जाल भी मंगाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवती का किसी से प्रेम प्रसंग है तो परिजनों से बातचीत कर उस लड़के को बुलाया। उसने भी महिला से नीचे आने का आग्रह किया तब जाकर मामला सुलझा।

अधिकांश मांगें मानने के बाद भी सफाईकर्मी हड़ताल की जिद पर अड़े

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post