Ghaziabad News गाजियाबाद जिला कार्यालय से एक बड़ी खबर है वह यह है कि छठ पर्व पर भक्तों की सुविधाओं के लिए 300 वार्डन सड़क से लेकर घाटों तक चप्पे चप्पे पर निगरानी का कार्य करेंगे। और यह वह कार्य करेंगे जो पुलिस बाल भी नहीं कर पाता। क्योंकि पुलिस बल की अलग सीमाएं होती हैं और उनके अलग दायित्व होते हैं। मगर सिविल डिफेंस के 300 वार्डन, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल और डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम प्रभारी अशोक कुमार के अंतर्गत 300 वार्डन की घाटों पर ड्यूटी लगाई गई है। हम आपको बताते हैं वह क्या-क्या करेंगे।
300 वार्डन छठ घाट के ऊपर भक्तों की सुरक्षा के अंतर्गत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
जिलाधिकारी और नियंत्रण नागरिक सुरक्षा के अनुपालन पर चीफ वार्डन ललित जायसवाल और डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल को पर्यवेक्षक बनाया गया है। सिविल डिफेंस के 300 वार्डन को अलग-अलग ड्यूटी देकर 19 और 20 नवंबर को हिंडन के छठ घाट और आसपास की सड़कों व क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है। यह वार्डन देश की सेवा में स्वैच्छिक रूप से अपनी सेवाएं देते हैं और यह सिविल डिफेंस की वर्दी में परिचय पत्र के साथ सुरक्षा निगरानी और मदद कार्यों में प्रशासन और जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होंगे।
आपात स्थित में यह तत्काल करेंगे मदद
किसी भी संकट आपदा या आशंका की घड़ी में यह अपने मुख्य पर्यवेक्षक और पुलिस अधिकारियों के बीच कड़ी का कार्य करेंगे और तत्काल रूप से उन्हें सूचित करेंगे और उनकी मदद लेंगे। नागरिक सुरक्षा नियंत्रक पुलिस बल जिला कार्यालय और सिविल डिफेंस के बीच आपसी तालमेल रहेगा और जनता की सुरक्षा के लिए वह तत्काल रूप से मदद करने के लिए तैयार रहेंगे।
Ghaziabad News in hindi
भूमिका छठ मैया के भक्तों के लिए महत्वपूर्ण रहेगी
यह वार्डन यातायात संबंध किसी के बच्चे या व्यक्ति के गुम होने या उनको सही व्यक्ति तक पहुंचाने की सूचना, जाम की सूचना, किसी को चोट लगे या किसी भी अन्य मदद के मामले में सिविल डिफेंस के वार्डनों की महत्वपूर्ण भूमिका छठ मैया के भक्तों के लिए महत्वपूर्ण रहेगी।
जिलाधिकारी कार्यालय से उनकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है
बता दें सिविल डिफेंस के वार्डन जिला कार्यालय और पुलिस में नेटवर्किंग रहेगा। चप्पा चप्पा पर मौजूद यह 300 वार्डन भक्तों की हर सुविधा और सुरक्षा के लिए अपनी कड़ी नगर दर रखेंगे और किसी भी छोटी से छोटी आशंका को देखते हुए वह त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस बल और जिला कार्यालय को सूचित करेंगे और वॉकी टॉकी से अपने पर्यावरण शिक्षकों के जरिए संपर्क बनाए रखेंगे।
प्रस्तुति मीना कौशिक
विजयनगर इलाके में गाड़ी से पिस्टल लहराना पड़ा महंगा
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।