Monday, 25 November 2024

उधार के पैसे वापस मांगना पड़ा भारी, घर में घुसकर पीटा गाड़ियों के शीशे तोड़े

Noida News (चेतना मंच)। होशियापुर गांव में अपने पड़ोसी से उधार दिए गए पैसे वापस मांगना एक व्यक्ति को खासा…

उधार के पैसे वापस मांगना पड़ा भारी, घर में घुसकर पीटा गाड़ियों के शीशे तोड़े

Noida News (चेतना मंच)। होशियापुर गांव में अपने पड़ोसी से उधार दिए गए पैसे वापस मांगना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। तगादे से गुस्साए युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी की पिटाई कर उसे घायल कर दिया। आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने थाना सेक्टर-24 में मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News in hindi

नोएडा के ग्राम होशियारपुर निवासी मैनपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे तिलक ने गांव के ही जसविंदर व भूपेंद्र सिंह को पूर्व में 35000 रूपये उधार दिए थे। छोटी दिवाली की शाम को उनका बेटा तिलक जसविंदर और भूपेंद्र के घर अपने पैसे मांगने के लिए गया था। दोनों ने कुछ समय बाद पैसे देने को कहा जिस पर वह वापस अपने घर आ गया। मैनपाल का आरोप है कि रात के समय जसविंदर भूपेंद्र अपने साथी जितेंद्र व सतेंद्र उर्फ सत्तू के साथ उनके घर पहुंचे और गाली गलौज करने। इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो सभी ने लाठी डंडों के साथ उनके बेटे तिलक के साथ मारपीट करने लगे।

इस दौरान उनका भांजा अजय उर्फ कालू ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसकी भी लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। दोनों को अधमरा करने के बाद आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जुआ खेलते गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर-142 पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हजारों रुपये की नकदी बरामद की है। थाना प्रभारी विनीत राणा ने बताया कि पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली की गढ़ी गांव में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारकर जुआ खेल रहे चार लोगों को दबोच लिया। मौके से ताश की गाड़ी, दांव पर लगे पैसे बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम ललित, पुष्पेंद्र, करण सिंह व गुड्डू बताया। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्यालय में पेश किया गया है।

हताश-निराश नोएडा के लोग, युवती सहित 4 लोगों ने चुनी मौत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post