Sunday, 17 November 2024

लॉन्च से पहले ही Samsung A25 5G के रेंडर्स लीक, जानें कीमत और फीचर्स

गैजेट्स के मामले में Samsung एक जाना माना ब्रांड है और इसे और भी ज्यादा ख़ास बनाने के लिए कंपनी…

लॉन्च से पहले ही Samsung A25 5G के रेंडर्स लीक, जानें कीमत और फीचर्स

गैजेट्स के मामले में Samsung एक जाना माना ब्रांड है और इसे और भी ज्यादा ख़ास बनाने के लिए कंपनी मार्केट में जल्द ही स्मार्टफोन का नया एडिशन Samsung A25 5G को बेहेतेरीन फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कुछ डिटेल्स के लीक होने की जानकारी भी सामने आ रही है। रेंडर्स लीक के कारण फ़ोन की डिज़ाइनिंग और कई खूबियों के बारे में पता चल चुका है।

आइये जानते हैं कैसा होगा Samsung A25 5G का मॉडल डिज़ाइन?

 

लीक हुई डिटेल्स और जारी की गयी रिपोर्ट्स के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung A25 5G का मॉडल स्लीक होगा और इसके कार्नर्स को राउंड डिज़ाइन में बनाया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में तीनों सेंसर एक वर्टिकल लाइन में मौजूद हैं। पॉवर ऑन ऑफ़ बटन एवं वॉल्यूम बटन राइट साइड में मौजूद हैं और सिम ट्रे के लिए लेफ्ट साइड में जगह दी गयी है।

 

Samsung A25 5G

 

अब बात कर लेते हैं samsung के इस स्मार्टफोन के कुछ शानदार स्पेशफिकेशन्स के बारे में।

  • फोन का डिस्प्ले 6.5 इंच साइज का सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले होने वाला है।
  • ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
  • स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Exynos 1280 चिपसेट मौजूद है जो कि Mali-G68 GPU के साथ पेयर्ड है।
  • स्टोरेज के लिए 8GB रैम और 256GB तक की मेमोरी दी जा रही है। इसके साथ साथ आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।
  • 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 की कनेक्टिविटी और 5000एमएएच बैटरी इसे और भी ज्यादा ख़ास बनाती हैं।
  • कंपनी की तरफ से 4 साल तक OS अपडेट, और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट जैसी सुविधा भी ग्राहकों को दी जा सकती है।

 

मॉडल के चार अलग अलग कलर भी देखने को मिल रहे हैं जिसमें काला, नीला, हल्का नीला और पीला रंग दिखायी दें रहा है। बताया जा रहा है कि फ़ोन की लॉन्चिंग अगले साल 2024 में हो सकती है। शानदार फीचर्स के आधार पर इसकी कीमत का अंदाज़ा लगभग 35,700 के आसपास लगाया गया है।

इस दिन लॉन्च होगा शानदार फीचर्स से लैस OnePlus 12…

Related Post