Friday, 24 January 2025

देव दिवाली आज, दिव्य और भव्य होगा काशी का नजारा, 70 देशों के राजदूत करेंगे शिरकत

Dev Diwali in kashi : वाराणसी। आज कार्तिक माह की पूर्णिमा है। आज के ही दिन देव दिवाली का पर्व…

देव दिवाली आज, दिव्य और भव्य होगा काशी का नजारा, 70 देशों के राजदूत करेंगे शिरकत

Dev Diwali in kashi : वाराणसी। आज कार्तिक माह की पूर्णिमा है। आज के ही दिन देव दिवाली का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को भव्य और दिव्य बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार द्वारा शानदार और जानदार तैयारी की गई है। यूपी के काशी यानि वाराणसी में देव दिवाली के अवसर पर 84 घाटों पर आज शाम का नजारा बेहद ही अदभुत होने वाला है। काशी के 84 घाटों को 12 लाख दीपमालाओं से सजाया जाएगा। इस शानदार कार्यक्रम को देखने के लिए 70 देशों के राजदूत अपने परिवार के साथ काशी पहुंच रहे हैं। इस अलौकिक और आनंदित कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।

Dev Diwali in kashi

देव दीपावली पर साक्षी बनने के लिए 70 देशों के राजदूत काशी पहुंच रहे हैं। इनमें से कुछ तो काशी पहुंच भी गए हैं। इनके अलावा 150 विदेशी मेहमान भी काशी आ रहे हैं जो देव दिवाली का दिव्य और भव्य नजारा देखेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ इनका स्वागत करेंगे। सोमवार की दोपहर बाद विदेशी मेहमान बाद एयरपोर्ट से नमो घाट आएंगे। एयरपोर्ट समेत विभिन्न स्थानों पर लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।

84 घाटों की श्रृंखला पर इस साल योगी सरकार की ओर से 12 लाख और जन सहभागिता से मिलकर कुल लगभग 21 लाख से अधिक दीप काशीवासी घाटों, कुंडों, तालाबों और सरोवरों पर जलाए जाएंगे। गंगा पार रेत पर भी दीपक रोशन होंगे। काशी के घाटों की इस अद्भुत दृश्य को देखने देश विदेश से पर्यटक काशी आते हैं। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पर्यटकों की रिकॉर्ड आमद हुई है। देव दीपावली पर होटल, गेस्ट हाउस, नाव, बजड़ा, बोट व क्रूज लगभग पहले से बुक व फुल हो गए हैं। सरकार चेत सिंह घाट पर लेजर शो कराएगी। काशी के घाटों के किनारे सदियों से खड़ी ऐतिहासिक इमारतों पर धर्म की कहानी लेजर शो के माध्यम से जीवंत होती दिखेगी।

वाच टावर से निगरानी

रंगोली, फसाड लाइट व झालरों से सजावट किया गया है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम रहेगा। ड्रोन उड़ान पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है, जिले की सीमा पर भी चौकसी बरती जाएगी। घाटों पर वाच टावर से निगरानी रखी जाएगी।

देव दिवाली पर पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए अस्पतालों में बेड रिजर्व कर चिकित्सकों की टीम को अलर्ट रखा गया है। गंगा में फ्लोटिंग डिवाइडर बनाए जाएंगे। नाविकों को निर्धारित पर्यटकों को बैठाने व लाइफ जैकेट पहनने की हिदायत दी गई है। एनडीआरएफ की 8 टीमों को विभिन्न घाटों पर बचाव उपकरणों, मेडिकल टीम वाटर एम्बुलेंस के साथ विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के नि:शुल्क उपचार के लिए रहेगी। जल पुलिस के जवान गंगा में तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं व पर्यटकों की भारी भीड़ के अनुमान से ट्रैफिक डायवर्जन व पार्किंग सुनिश्चित कर दिया गया है।

11 टन फूलों से सजाया गया विश्वनाथ धाम

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तर्ज पर देव दीपावली पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को 11 टन फूलों से सजा गया है। शाम को विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर भव्य लेजर शो होगा। इसमें विश्वनाथ धाम, काशी और भगवान शिव की धार्मिक कथा और गाथा को पर्यटक देख और सुन पाएंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा ने बताया कि गंगा द्वार पर लेजर शो के माध्यम से धाम पर आधरित, काशी के महत्व और कॉरिडोर के निर्माण सम्बंधित जानकारी को प्रदर्शित किया जाएगा। लेजर शो की अवधि 5 मिनट की होगी, जो कई बार प्रसारित किया जाएगा। लेजर शो इस तरह से कराया जा रहा है जिससे नौकायन करने वाले और घाटों पर मौजूद लोग आराम से देख सकें। विशाखापटनम के एक व्यवसायी बाबा के धाम को 11 टन फूलो से सजवाया है। ये फूल कोलकाता, बंगलुरू और विदेशों से मंगाये गए हैं।

ग्रीन आतिशबाजी का भव्य नजारा

काशी के अर्धचन्द्राकार गंगा घाटों पर दीपों का हार सजेगा, वहीं गंगा के दूसरी ओर पर्यटक आकाश में क्रैकर शो, लेजर शो और संगीत तीनों का एक साथ आनंद ले सकेंगे। रेत पर शिव के भजनों और धुनों पर ग्रीन आतिशबाजी होगी। विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने रेत पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो भी होगा। देव दीपावली पर पर्यटक 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन करने के साथ, लेजर शो, क्रैकर्स शो का आनंद लेंगे। पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो की तैयारी पूरी हो चुकी है। क्रैकर्स शो 13 मिनट का होगा। रेत पर लगभग 1 किलोमीटर के स्ट्रेच पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो होगा।

भगवान शिव के ऊपर बने हर-हर शम्भू, शिव तांडव स्त्रोत आदि भजनों के 9 से 10 ट्रैक पर आतिशबाजी के शो का आयोजन होगा। आतिशबाजी के दौरान आसमान में सतरंगी छटा बिखरी दिखेगी। यही नहीं आकाश में कई तरह के आकर्षक आकार के चित्र भी दिखाई देंगे। इस क्रेकर शो में पटाखे लगभग 60 से 70 मीटर ऊंचाई तक जाते हैं, जो काफी दूर से दिखाई देते हैं। ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स प्रदूषण रहित होते हैं। पटाखों की आवाज 70 डेसीबल से कम होती है।

लगाए गए हाई रेजुलेशन कैमरे

काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली देखने के लिए यदि आप घाटों पर नहीं पहुंच पाते हैं और गंगा आरती के साथ देव दीपावली में शामिल होने से वंचित रह जाते हैं तो निराश होने की बात नहीं। काशी में 6 प्रमुख स्थानों पर बड़ी स्क्रीन पर देव दीपावली और गंगा की महाआरती देखने का प्रबंध किया गया है। स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ. डी.वासुदेवन ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रियल टाइम आरती देखने के लिए घाट पर हाई रेजुलेशन कैमरे लगे हैं। भक्तों की अधिकता व आवागमन की दृष्टि से 6 जगहों पर एलईडी स्क्रीन है। ये प्रमुख स्थान अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, राजघाट, गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग व वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन हैं। लाइव तस्वीरों के साथ इस पुनीत आयोजन से जुड़ सकेंगे।

शादी पार्टियों में अवैध रुप से परोसी जा रही थी शराब, पांच गिरफ्तार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post