Friday, 3 January 2025

चीन में फैला नया वायरस, प्रो मेड संस्था ने किया Mysterious pneumonia को लेकर अलर्ट जारी

बच्चों के अस्पताल में आ रहे हर रोज़ औसतन 7000 मरीज!

चीन में फैला नया वायरस, प्रो मेड संस्था ने किया Mysterious pneumonia को लेकर अलर्ट जारी

Mysterious pneumonia: दिसंबर 2019 पूरी दुनिया के लिए एक खौफनाक दौर लेकर आया था, जब चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस फैला था। अब एक बार फिर चीन में एक नया वायरस फैला है, जिसने भारत समेत पूरी दुनिया को चौकन्ना होने पर मजबूर कर दिया है। चीन में हर रोज़  7000 से ज्यादा बच्चे इस Mysterious pneumonia से इन्फेक्टेड हो रहे हैं।

क्या इस वायरस से डरने की जरूरत है या नहीं?

अभी हाल ही में, 15 नवंबर को प्रो मेड सर्विलांस प्लेटफॉर्म ने चीन के इस Mysterious Virus को लेकर दुनिया को अलर्ट रहने को कहा है। बता दें कि यह वही संस्था है, जिसने 2019 में कोविड की शुरुआत में ही दुनिया को अलर्ट रहने को बोल दिया था। कोविड के मामले में प्रो-मेड की चेतावनी कितनी सही साबित हुई, पूरी दुनिया ने देखा है। अब एक बार फिर Mysterious pneumonia को लेकर प्रो-मेड ने अलर्ट जारी किया है। बता दें कि यह बीमारी भी कोविड 19 की तरह, एक इंसान से दूसरे में फैलती है। हां यह अलग बात है कि, यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन है और अभी तक इसमें मौत का आंकड़ा ना के बराबर है।

निमोनिया से बिलकुल अलग बीमारी:

चीन ने इस वायरस के बारे में 13 नवंबर को बताया था। यह बीमारी चीन के लियाओनिंग प्रांत से शुरू हुई है, जहां बच्चों को बुखार, सांस लेने में परेशानी और जुकाम जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। याद रहे, ये लक्षण कोविड-19 में भी देखे गए थे। आमतौर पर यह लक्षण Pneumonia में देखने को मिलते हैं, लेकिन यह बीमारी निमोनिया नहीं है। चीन में फैले इस एच9एन2 वायरस की वजह से बच्चों को तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी हो रही है। आमतौर पर निमोनिया में बलगम की समस्या देखने को मिलती है, लेकिन माइकोप्लाज्मा निमोनिया या Mysterious pneumonia में बच्चों में बलगम जैसी कोई परेशानी नहीं है।

मिस्टीरियस निमोनिया आउटब्रेक; क्या एक बार फिर होंगे कोविड 19 जैसे हालात

चीन के सरकारी रेडियो ‘चाइना नेशनल रेडियो’ की मानें, तो बीजिंग के बच्चों के अस्पताल में हर दिन रहस्यमयी निमोनिया के औसतन 7,000 मरीज आ रहे हैं। यह वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है, कि सरकार ने स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। चीन में फैले इस Mysterious pneumonia वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ भी एक्टिव हो गया है और उसने कुछ गाइडलाइन्स जारी की हैं। Mysterious pneumonia वायरस के प्रकोप को देखते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को कहा है।

उत्तरकाशी सुरंग हादसा : मशीने भी हो गई फेल, जानें अब कैसे बाहर निकाले जाएंगे मजदूर

Related Post